नार्थ कर्णपुरा में इनमौसा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची जिला के हद में खलाड़ी स्थित सीसीएल के नार्थ कर्णपुरा (एनके) क्षेत्र के वीआईपी सभागार में 9 सितंबर को सीसीएल इनमौसा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता इनमौसा सीसीएल अध्यक्ष रामराज सिंह ने की।

उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह उप महासचिव सीसीएल इनमौसा विजय कुमार सिंह मौजूद थे। सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रगान  से की गई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सीसीएल के सभी क्षेत्रों से आए क्षेत्रीय सचिवों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

सम्मेलन में सीसीएल के लगभग सभी क्षेत्रों से आए सभी पदाधिकारियों ने इनमौसा को मजबूती प्रदान करने हेतु सीसीएल कमेटी का पुनर्गठन, कोल इंडिया स्तर पर लंबित समस्याएं जैसे कैडर स्कीम में सुधार, गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग के पद पर पदोन्नति, चार्ज अलाउंस एरियर का भुगतान, आदि।

सीसीएल स्तरीय लंबित मांगों में मेन पावर बजट में पर्याप्त संख्या में पद देना, सभी माइनिंग स्टाफ को कैडर पूरा होते ही पदोन्नतिt देना, सभी कमेटियों में इनमौसा के प्रतिनिधि को शामिल करना इत्यादि मांगों को इस सम्मेलन के दौरान रखी गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए इनमौसा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा की जो भी सुझाव या विचार सीसीएल के पदाधिकारियों के द्वारा रखे गए हैं, उस पर सीसीएल प्रबंधन तथा कोल इंडिया प्रबंधन से जल्द वार्तालाप कर हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन द्वारा हमारी मांगों पर उचित पहल नहीं की जाती है तो जल्द ही इनमौसा द्वारा एक बड़ी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

सम्मेलन में सहायक उप महासचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो, संगठन सचिव एवं सभा संचालनकर्ता संजय कुमार सिन्हा, उप संगठन सचिव अवधेश कुमार, सेवानिवृत्त राघव चौबे, मूलचंद ठाकुर, एनके क्षेत्र से रविंद्र बैठा, उमाकांत सिंह, विकास कुमार, संजय सिंह, राजहरा से मनौव्वर अंसारी, पिपरवार से अनिल कुमार, आदि।

मगध आम्रपाली से वंश कुमार, कुजू से प्रदीप राम, बरका सयाल से श्याम सुंदर प्रसाद, हजारीबाग से जेपी राणा, अरगड्डा से मधुसूदन सिंह, रजरप्पा से दीपक कुमार सिंह, धोरी से तुलसी महतो, बीएंडके से डी पी मौर्या तथा कथारा से बैजनाथ नायक ने सभा को संबोधित किया। अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन एन के एरिया के अध्यक्ष रविंद्र बैठा ने किया।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *