गड्ढे में फंसकर एक गाय की मौत दूसरे के दोनों पैर टूटे

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलानी स्थित टाटा प्रोजेक्ट (Tata project) द्वारा बनाये गये गड्ढे कारण एक गाय की मौत तथा दूसरे गाय के दोनों पैर टूट गए। प्रबंधन से संतोषजनक वार्ता नहीं होने के कारण प्रबंधन 4 घंटे रहे बंधक।
जानकारी के अनुसार पलानी स्थित साड़म पूर्वी पंचायत इस्लाम टोला रहिवासी अहमद रजा एक दुधारू गाय ओएनजीसी के अधीनस्थ कार्य कर रहे टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा बनाये गए गड्ढे में गिरने से गाय की मौत हो गई और दूसरे गाय के दोनों पैर टूट गए। 6 अप्रैल को गाय के मालिक सहित अन्य रहिवासियों द्वारा इसे लेकर जमकर हंगामा किया गया। कंपनी से संबंधित अधिकारियों को 4 घंटे तक कार्यस्थल पर घेरे रहे। साथ हीं रहिवासी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इसकी सूचना टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को हुई तो प्रोजेक्ट के एचआर समीर कुमार करण घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की एवं गाय के मालिकों को खुदगड़ा स्थित कार्यालय में समझौता करने के लिए बुलाया। दोनों पक्षों में संतोषजनक वार्ता नहीं होने के कारण गाय के मालिक अहमद रजा सहित अन्य लोगों ने टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को आंदोलन करने की बात कही। गाय के मालिक अहमद रजा ने कहा कि गाय चरने के क्रम में ओएनजीसी अधीनस्थ कार्य करने वाले टाटा प्रोजेक्ट द्वारा किए गए गड्ढे में गिरकर मौत हो गई एवं एक गाय के दोनों पैर टूट गए। उसने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा गड्ढे को इसी तरह छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की घटना घटती रहती है।
गौ- मालिक रजा ने मुआवजे के तौर पर मृत गाय के एवज में 1 लाख एवं दोनों पैर टूट गए गाय के एवज में 50 हजार मुआवजे की मांग की। टाटा प्रोजेक्ट प्रबंधन मृत गाय के एवज में 30 हजार एवं पैर टूटे हुए गाय को 10 हजार देने की बात कही। जिसे गाय के मालिकों ने लेने से इनकार कर दिया।

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *