फुसरो बाजार में एक बार फिर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर की फायरिंग

आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया सड़क जाम

सिटी डीएसपी आलोक रंजन के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में अपराधियों ने एकबार फिर गोली बाड़ी की घटना को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला दी है। फायरिंग की घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है। इसे लेकर 12 जून को पुरा फुसरो बाजार बंद रहा। रहिवासियों ने सड़क जाम कर दी। प्रशासन के आश्वासन के बाद देर संध्या में सड़क जाम हटा।

जानकारी के अनुसार 12 जून को बेरमो थाना के हद में फुसरो बाजार के सबसे भीड़भाड़ वाले स्टेट बैंक के समीप स्थित ज्ञान ज्वेलरी दुकान पर बाईक सवार अपराधी गोली चलाकर फरार हो गए। इस घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 12 जून की सुबह लगभग दस बजे ज्ञान ज्वेलरी के मालिक ज्ञान बर्मा ने जैसे हीं अपनी दुकान का शटर उठाया, वैसे ही बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी ने वहां फायरिंग कर दी। अपराधियों की फायरिंग से दूकान का शीशा टूट गया।

फायरिंग की घटना सुनते ही आसपास के दुकानदार पहुंच गए। फायरिंग की घटना के बाद फुसरो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दूकानों को बंद कर दी। दुकानदार दहशत में और गुस्से में थे। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फायरिंग की घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर बेरमो पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गए। इसी बीच घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग और व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग पर को लेकर व्यवसायी व् आमजन आंदोलन पर उतारू हो गये।

ज्ञात हो कि, एक महीने के अंदर दूसरी बार दिनदहाड़े हुई फुसरो बाजार के अलग अलग दो ज्वेलरी दुकानों में इस वारदात के बाद युवा व्यवसायी संघ फुसरो और बेरमो चेम्बर ऑफ कॉमर्स समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर झारखंड सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया जाता है कि इस घटना के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर निर्मल महतो चौक फुसरो मे सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर बेरमो डीएसपी बीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होने व्यवसायियों को अपराध कर्मियो को जल्द हीं पकड़ने का आश्वासन दिया और जाम हटाने का आग्रह किया।

उनकी बातो से आंदोलनरत व्यवसायी संतुष्ट नही हुए और सड़क जाम जारी रखा। इसके साथ हीं पुलिस टीम ने घटना की फुटेज लेकर अपराध कर्मियों की तलाश शुरू कर दी जबकि इस वारदात के बाद फुसरो बाजार में दहशत का माहौल है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में व्यापारी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

यह घटना इस मायने में भी हैरान करने वाली है कि घटनास्थल से 400 मीटर दूरी पर बेरमो थाना है। इसके बावजूद अपराध कर्मी वारदात को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल हुए। फिलहाल बेरमो में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ आम शहरी में रोष है।

बताया जाता है कि 25 दिन पहले फुसरो बाजार के मोती अलंकार ज्वेलर्स पर भी अपराधियों ने फायरिंग की थी। ऐसी वारदातों से अंदेशा जताया जा रहा है कि शहर के ज्वेलर्स अपराधियों के निशाने पर हैं। सवाल है कि अबतक पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल क्यों रही है?

सूचना पाकर बेरमो डीएसपी बीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होने व्यवसायियो को जाम हटाने का आग्रह किया। उनकी बातो से आंदोलनकारी संतुष्ट नही हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो बाज़ार में एक महीने के अंदर दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से पुलिस प्रशासन के उपर बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, पूर्व नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेसी नेता सलीम जावेद उर्फ मोती, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह, अशोक मिश्रा व टुनटुन तिवारी, समाजसेवी डॉक्टर उषा सिंह, मजदूर नेता वरूण सिंह, झामुमो नेता भोलू खान, आदि।

व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मलाकर, कृष्ण कुमार, मोहम्मद कलाम खान, दिनेश सिंह, जावेद खान, दिलीप गोयल, रमेश स्वर्णकार, संतोष भगत, भोला सोनी, पिंटू सिंह, विकास सिंह, प्रकाश गुप्ता, मनोज गोयल, विनय वरणवाल, रोहित मित्तल, सुशांत राईका, अभय कुमार सिंह, आदि।

विजय कुमार सिंह, बैजनाथ महतो, सुमित सिंह, अनिल गुप्ता, अभय विश्वकर्मा आदि ने कहा कि झारखंड सरकार के राज में गुंडाराज बढ चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो फुसरो के कारोबारी अपना व्यवसाय कैसे कर पाएगें।

झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि फुसरो जेवलेरी दुकान में हुई गोली कांड का झामुमो जिला समिति निंदा करती है। मांझी ने कहा कि बोकारो पुलिस इस मामले को जल्द उद्भेदन कर दोषी को गिरफ्तार करे। अगर जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो झामुमो आंदोलन पर विचार करने को बाध्य होगा।

संध्या बेला में सूचना पाकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होने आंदोलनरत व्यवसायियो को अपराध कर्मी को पकड़ लेने का आश्वासन दिया और जाम हटाने का आग्रह किया। उनकी बातो से संतुष्ट होकर व्यवसायियों ने सड़क जाम आंदोलन वापस ले लिया।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *