आगामी 24 फरवरी को इंसाफ मंच करेगा एसपी के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। इंसाफ मंच ज़िला कमिटी (Insaf manch district commitee) के  एक बैठक मंच के समस्तीपुर ज़िलाध्यक्ष आफताब आलम (Aftab Alam) की अध्यक्षता एवं ज़िला सचिव डा. ख़ुर्शीद ख़ैर के संचालन में 14 फरवरी को भाकपा माले ज़िला कार्यालय माल गोदाम चौक पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम किसान आंदोलन में शहीद तमाम किसानों, माले के शहीद कॉमरेडों एवं गत 10 फरवरी को सतमलपुर मध्य विद्यालय की 8 वीं की छात्रा रूबी ख़ातून जिसकी हत्या कर शव को सारी काली स्थान मंदिर के निकट अपराधियों ने फेंक दिया था कि आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई।
श्रद्धांजली के उपरांत विधिवत कमिटी की बैठक प्रारंभ करते हुए जिला सचिव डाक्टर ख़ुर्शीद ख़ैर ने नव गठित ज़िला कमिटी के सभी पदाधिकारियों एवं कमिटी सदस्यों को इंसाफ मंच की जिला कमिटी के लिए चुने जाने पर बधाई दी। बैठक में ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में दलितों और अकलियतों के साथ हो रहे अन्याय पर गहन चिंतन करते हुए इसके ख़िलाफ़ आगामी 24 फरवरी को ज़िला आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके आलावा ज़िला में ज़ोरदार ढंग से सदस्यता अभियान चला कर ज़िला के प्रत्येक प्रखंड में मंच की कमिटी निर्माण करने का निर्णय लिया गया.
उक्त ज़िला की बैठक में अध्यक्ष/सचिव के अलावे मंच के ज़िला उपाध्यक्ष मो. अनवर अधिवक्ता सह ज़िला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान, ज़िला सह सचिव मो. ख़ालिद अनवर, ज़िला सह सचिव मो.अलाउद्दीन, कमिटी सदस्य संजीत पासवान, राम लाल राम एवम मो. नौशाद आलम ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखते हुए ज़िले के अंदर बढ़ रही लगातार अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ज़िला प्रशासन से मांग की।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *