दीपावली पर अग्निशमन कर्मियों ने चलाया अग्नि से बचाव के लिए सुझाव अभियान

दिए गये जिलावासियों को संभावित खतरे से बचाव के टीप्स

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। दीपावली महापर्व के अवसर पर सारण जिला मुख्यालय छपरा के अग्निशमन कर्मियों ने जिलावासियों को अग्नि से सुरक्षित रहने के लिए सुझाव अभियान चलाया। जिसमें पहला सुझाव है कि दीपावली के दौरान अग्नि से सुरक्षा हेतु क्या करें।

कहा गया कि अधिकृत विक्रेताओं से ही पटाखों की खरीद करें। साथ ही सुनिश्चित कर लें कि गुणवत्ता वाले पटाखे ही खरीदें जो दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए कानूनी रूप से अनुमोदित हो। खुले स्थानों पर पटाखे जलाएं, जिससे इमारतों, वाहनों एवं ज्वलनशील पदार्थों से दूर पार्कों या बड़े मैदानों जैसे खुले क्षेत्रों में पटाखे जलाएं।

अग्निशमन टीम द्वारा पटाखा जलाते समय सावधानी के लिए पास में पानी की एक बाल्टी भी रखने की सलाह दी गई। आग की आपात स्थिति के लिए हमेशा पानी अपने पास रखें।
इस अवसर पर उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारियों ने यह भी सुझाव दिया है कि पटाखे जलाते समय सूती कपड़े पहनें। आग से संबंधित घटना के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने को प्राथमिकता दें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े में आसानी से आग पकड़ सकती है।

बताया गया कि दीपावली के अवसर पर बच्चों की निगरानी करें। पटाखे जलाते समय बच्चों की निगरानी के लिए हमेशा एक व्यस्क व्यक्ति को रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षा उपायों का अनुपालन कर रहे हैं।

दीपावली के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु क्या ना करें

जिलावासियों को सुझाव दिया गया कि घर के अंदर पटाखे ना जलाएं। घर के अंदर या खिड़की के पास या अन्य बंद जगहों पर कभी भी पटाखे न जलाएं। ढीले या लटकते कपड़े न पहनें। ढीले या लटकते कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकती हैं। ज्वलनशील पदार्थों के पास पटाखों का उपयोग न करें। पटाखों को सूखी पत्तियों, गैस सिलेंडर या वाहनों जैसी वस्तुओं से दूर रखें।

अधूरा जले पटाखों को दोबारा न जलाएं। अगर कोई पटाखा जलने में विफल हो जाता है तो उसे दोबारा जलाने की कोशिश न करें। कुछ मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर सुरक्षित तरीके से उसका निपटान करें। आपातकालीन निकास मार्ग को अवरूद्ध न करें। सुनिश्चित करें कि पटाखे ऐसे क्षेत्र में न जलाएं जो आग लगने की स्थिति में निकास मार्ग या बच निकलने के मार्ग को अवरूद्ध कर सकता है।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *