हरियाली मिशन के तहत अधिकारियों ने छह सौ पौधे लगाए

सदर एसडीपीओ समेत कई सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया पौधा रोपन

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जल जीवन हरियाली मिशन की रफ्तार बढ़ रही है। बागवानी मिशन योजना को भी साथ में अपेक्षाओं के अनुरूप बल मिलता नजर आ रहा है।

इस मिशन के तहत 12 जुलाई को कई अधिकारियों तथा अवकाश प्राप्त पदाधिकारियों के अलावा जदयू के कई युवा नेताओं की उपस्थिति में वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में दयालपुर स्थित सुमन वाटिका के बगल में. पौधारोपण  किया गया।

पौधारोपण  के बाद प्रमुख रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद लोगों में शामिल वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने संकेत दिया कि किसानों के लिए संचालित इस योजना के प्रति सबकी निष्ठा से पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

वहीं जदयू की किरण रंजन जो क्षेत्र की चर्चित नेत्री रही, हालांकि संसदीय राजनीति के क्षेत्र में खास पहचान के लिए उनका संघर्ष अबतक जारी है। उन्होंने खास बातें इस अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को योजना से लाभ उठाने को उत्सुक रहना चाहिए।

साथ ही पौधारोपण भी अनिवार्य रूप में करते रहना चाहिए। उधर अवकाश प्राप्त अधिकारी रामसेवक सिंह ने भी पर्यावरण से जुड़े अपने अनुभवों तथा अध्ययन को साझा किया। कार्यक्रम में मौजूद मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिस किसान को बागवानी लगाने की इच्छा हो, उसे अपने पंचायत के पीआरएस से सम्पर्क कर इस योजना का लाभ हर हाल में उठाना चाहिए।

मुखिया प्रतिनिधि दयालपुर पंचायत यदुनी पासवान ने भी हरियाली मिशन के प्रति निष्ठा दिखाई और कार्यक्रम में सक्रियता के साथ भाग लिया। मालूम हो कि सुमन वाटिका फूड प्रोडक्ट्स के मार्गदर्शन में तथा सहयोग से अक्सर कार्यक्रम होता रहा है। पहले भी कई बड़े नेताओं का यहां आना हुआ है।

जिसमें जदयू नेता सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (C.M Nitish Kumar) और लालू प्रसाद प्रमुख रहे हैं। मौके पर अजीत कुमार, सुधांशु कुमार, विकास कुमार, युवा नेता जदयू आलोक रंजन, शक्ति किशोर, सबीर अली सहित अन्य मौजूद रहे।

 181 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *