झेब्रो फाऊंडेशन के मोर्चा से हिले अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अधिकारी

आशीष गडकरी ने बिजनेस हेड को सौंपा सात सूत्री मांगपत्र

मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर में अडानी इलेक्ट्रिसिटी के कार्यालय पर झेब्रो फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार मोर्चा निकला। इस मोर्चे का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गडकरी कर रहे थे। क्योंकि आये दिन बिजली से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मुंबईकर बेहद परेशान हैं।

इस मुद्दे को लेकर गडकरी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी के बिजनेस हेड से लम्बी चर्चा की और अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा, बिजनेस हेड महेश अंधारी ने आश्वाशन दिया की इन मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उनकी पत्नी स्नेहा आशीष गडकरी सहित कुल सात लोग मौजूद थे।

सामाजिक कार्यों के साथ -साथ जनहित के लिए काम करने वाली झेब्रो फाऊंडेशन के मोर्चे में महिला पुरुष सभी शामिल थे। दरअसल पूर्वी उपनगर के बिजली वितरक अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानियों के खिलाफ झेब्रो फाऊंडेशन (Zebra Foundation) द्वारा यह मोर्चा निकाला गया था।

सात सूत्री मांगों वाले सुनियोजित मोर्चे में अंतिम रीडिंग के साथ मीटर फोटो बिल पर प्रिंट किया जाना है। 2. मीटर की भौतिक रीडिंग के लिए पर्यवेक्षक के दौरे की जानकारी ग्राहक को देना। 3. बिजली उपभोगताओं के मीटर काटने/डिस्कार्ड करने से 45 से 60 दिन पहले सूचना या उचित नोटिस दिया जाना चाहिए।

4. मीटर बॉक्स से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना और बिजली के पैमाने को मापने वाले यंत्रों को अपडेट करना। 5. ऐप का विकास करें और मोबाइल पर दैनिक इकाइयों की खपत की जानकारी उपलब्ध करने पर विचार करें।

6. अपने उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के उद्देश्य से सरकारी करों में छूट देने के लिए विभाग से आग्रह करें और 7. नागरिकों को बिजली बिल बचाने और बिजली चोरी के प्रति जागरूक करने के लिए देश कि तेल कंपनियों की तर्ज पर कार्यशाला आदि की व्यवस्था करना चाहिए।

गौरतलब है कि सुनियोजित सात सूत्री मांगों के इस मोर्चे का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई से परेशान मुंबईकरों को राहत दिलाना है। इस सात सूत्री मांगों के लिए अडानी इलेक्ट्रिसिटी के बिजनेस हेड महेश अंधारी ने झेब्रो फाऊंडेशन के सात सदस्यों को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी।

इसके बाद भरी पुलिस बंदोबस्त के बीच झेब्रो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गडकरी, उनकी पत्नी स्नेहा गडकरी, योगेश पाटील, स्वाति पाटील, शैलेश पांचाल, संतोष साठे और आतिश वाघमारे ने चर्चाओं के बाद ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तिलक नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनील काले दल बल के साथ मौजूद थे।

 1,383 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *