राजभाषा प्रतियोगिता के विजेतागण पुरस्कृत

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि।

देश की पहचान उसकी भाषा होती है-महाप्रबंधक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा 5 अक्टूबर (October) को ऑफिसर्स क्लब में राजभाषा माह के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक महेन्द्र कुमार पंजाबी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य, क्षेत्र के अधिकारी एवम् कर्मचारीगण की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर संबोधित करते हुए क्षेत्र के जीएम एमके पंजाबी ने कहा कि किसी भी देश की अपनी भाषा नहीं होने से उस देश की कोई पहचान नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारे देश की राष्ट्रभाषा है। यह हमारे देश की पहचान और गौरव है। जीएम पंजाबी ने कहा कि राजभाषा माह पुरस्कार प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता लाना है।

सम्मान प्रदान करते अधिकारी

इस अवसर पर बीते 15 सितंबर को कर्मचारी संवर्ग तथा 16 सितंबर को अधिकारी संवर्ग के आयोजित हिन्दी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसके तहत अधिकारी संवर्ग में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में क्षेत्रीय वित्त विभाग के सहायक वित्त प्रबंधक अभिषेक सोलंकी प्रथम, कथारा वाशरी के अधिकारी एसडी रत्नाकर द्वितीय, जारंगडीह के अधिकारी संजीव कुमार को तृतीय जबकि चौथे स्थान पर जीएम युनिट के अधिकारी निलेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं इस प्रतियोगिता के कर्मचारी संवर्ग में मोती लाल को प्रथम, विजयानंद प्रसाद को द्वितीय तथा रामेश्वर साव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता के अधिकारी संवर्ग में एसडी रत्नाकर प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय, प्रीतम कुमार तृतीय तथा अभिषेक सोलंकी चौथे स्थान पर रहे जबकि कर्मचारी संवर्ग में पीके जयसवाल प्रथम, मो.फिरोज द्वितीय एवं बद्री प्रसाद तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किये गये। वहीं हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय तथा अनमोल मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे। इसके आलावा सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा आयोजित ऑनलाइन हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेवालाल बेदीया, द्वितीय स्थान पर बन्टी कुमार प्रमाणिक, तृतीय स्थान पर अमीत टोप्पो तथा चौथे स्थान पर रहे शब्बीर अहमद अंसारी पुरस्कृत किये गये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ एम एन राम, एससी पासवान, गुरू प्रसाद मंडल, हरी प्रसाद, बोधा नोनियां, राधा बल्लभ डे, उत्तम कुमार, सुब्रत बनर्जी, संजय दत्ता, वसंत घांसी, यद्दू उरावं आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

एक से 30 सितंबर तक चले राजभाषा माह 2020 कार्यक्रम के दौरान हिन्दी का प्रचार – प्रसार एवं राजभाषा माह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन एवम् प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया में अपना सराहनीय भूमिका एवम् योगदान देने हेतु महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक प्रबंधक चंदन कुमार एवम् गुरु प्रसाद मंडल को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जीएम एमके पंजाबी, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक भरतजी ठाकुर, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, पीके जयसवाल, रामेश्वर साव, डॉ एमएन राम विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

 318 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *