CSR फंड से होगा गरीबों का एंडोस्कोपिक

जेन हॉस्पिटल और आईसीआईसीआई फाऊंडेशन ने कसी कमर

मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के जेन हॉस्पिटल और आईसीआईसीआई फाऊंडेशन (ICICI Foundation) द्वारा संयुक्त रूप से कम कीमत पर सीएसआर (CSR) निधि से गरीब व जरूरतमंदो का एंडोस्कोपिक जांच किया जाएगा।

इस सुविधा के साथ एसोफैगो-गैस्ट्रो-डुओडेनोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड कुछ ऐसी भी प्रक्रियाएं हैं जो अगले दो वर्षों के बाद शुरू होगी। यह जानकारी जेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रॉय पाटनकर ने दी है।

दर असल नियमानुसार कॉपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि का उपयोग स्वास्थ्य के लिए होता है। इसके तहत गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई है।

गौरतलब है कि जेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रॉय पाटनकर ने पत्रकारों से बात-चीत के दौरान कहा की कोविड-19 की स्थिति बेहद खतरनाक थी। इसे देखते हुए भविष्य में स्वास्थ्य को महत्त्व देना काफी जरूरी है।

उन्होंने कहा की हमने करीब दो दर्जन ऐसे मरीजों को देखा है, जिनकी हालत बहुत ही गंभीर थी। उन्हें रक्त की उलटीयां, गुव्वार से रक्त के रिसाव हो रहा था। इसलिए हमने सीएसआर द्वारा कैंसर और पूर्व- कैंसर की स्थिति का जल्द निदान करने के लिए एंडोस्कोपिक सेवा शुरू की है।

इससे मरीजों का समय भी बचेगा और पैसे भी कम लगेंगे। इस तकनीक से प्रारंभिक कैंसर का निदान करने में मदद मिलती है। यह गतिविधियां आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जाएंगी।

डॉ. पाटनकर ने कहा कि मौजूदा समय में आर्थिक तंगियों व अन्य कई कारणों से लोग समय पर हॉस्पिटल नहीं जा पाते, इससे इलाज में देरी होती है। ऐसी परिस्थितियों में इलाज न मिलने के कारण कई मरीज को अपनी जान गवानी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान कई मरीज समय पर इलाज नहीं करा सके जिसके कारण आपात स्थिति में पहुंच गए। शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में हालात बदतर है। इसलिए हमने यह उपक्रम शुरू किया है।

ताकि समय पर जरूरतमंदों को मदत की जा सके। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यह सुविधा हर हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है। एंडोस्कोपिक जांच के लिए लोगों को सरकारी अस्पतालों में महीनों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन यह सुविधा यहां मिलने से लोगों का पैसे के साथ-साथ मरीजों का समय भी बचेगा।

 341 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *