एनबीए नोइस्ट बिजनेस एडवाइजरी का उद्धघाटन

कम चार्ज में शुद्ध व तत्काल सेवा देना संस्था का उद्देश्य-शाहनवाज असगर
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शहर के चकनूर रोड धरमपुर वार्ड क्रमांक दो में 8 जून को एनबीए नोइस्ट बिजनेस एडवाइजरी का उद्धाटन शहर के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया।
मौके पर क्षेत्र के कलमकार तनवीर आलम तनहा, मो. अफरोज, भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा के सुनील कुमार, बिहार यूथ फेडरेशन के तमन्ना खान, सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद मोहम्मद जमाल असगर, कारी इरशाद इरफानी, नौशाद अहमद, हयात काशमी समेत शहर के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
संस्था के निदेशक शाहनवाज असगर ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शहर का यह एक यूनिक संस्था है, जहाँ एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। इसका चार्ज भी बहुत कम रखा गया है। साथ ही तत्काल सेवा की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस संस्था में प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, कंपनी एवं एनजीओ आदि का रजिस्ट्रेशन, गुड्स, सर्विस एवं इंकम टैक्स, बिजनेस एडवाइस, लोन, कैश क्रेडिट, मोर्गरेज लोन, इंश्योरेंस, पैनकार्ड, ई-टेंडर, डिजिटल सिग्नेचर समेत इससे संबंधित अन्य कार्य संपादित किये जाते हैं।
बतौर अतिथि उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बताया कि इन कार्यो के लिए लोगों को ईधर-उधर भटकना पड़ता था। इसमें समय और पैसे की भी बर्बादी होती थी। खासकर लड़कियों एवं महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ईतनी सारी सुविधाएं एक साथ मिलना खुशी की बात है। ऐपवा जिलाध्यक्ष ने संस्था के हेड शाहनवाज असगर को सलाह देते हुए कहा कि कम चार्ज पर कम समय में सही कार्य कर लोगों को लाभान्वित करने की कोशिश करते रहें।

 732 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *