बोकारो कोलियरी में खान सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन।

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी में 23 दिसंबर को 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के डीडीएमएस तेजावत नरेश ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सुरक्षा टीम में बतौर कंवेनर गिरिडीह कोलियरी के पीओ एसके सिंह एवं उनकी टीम व् अन्य अधिकारियों के साथ माइंस का भी निरीक्षण किया।

मौके पर डीडीएमएस ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सजग होकर करना होगा। माइंस की सुरक्षा के साथ-साथ हमें अपनी सुरक्षा के प्रति भी हर वक्त सजग रहना होगा, तभी हम सुरक्षित उत्पादन कर सकेंगे। आईएसओ रांची के अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सुरक्षा हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए।

कन्वेनर संजय कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा घर से लेकर कार्यस्थल तक जरूरी है। स्थानीय पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि बोकारो कोलियरी का भूतकाल स्वर्णिम रहा है। स्वागत संबोधन में मैनेजर बीपी साहू ने कहा कि 1918 में शुरू हुई यह परियोजना आज 104 वर्ष का हो गया है।

कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरक्षा अधिकारी बाल गोविंद नायक ने किया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले कामगारों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। यहां तन्मय डे एवं उनकी टीम द्वारा सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया।

मौके पर कन्वेनर टीम के आरपी यादव, बृजेश कुमार, प्रशांत कुमार, एसएन गोस्वामी, अभिषेक गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार, विद्युत अभियंता नानक देव सिंह, सिविल अभियंता संजय कुमार सिंह, मुक्तेश प्रसाद, श्रमिक प्रतिनिधि एवं जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, किशोर कुमार, सुशील सिंह, सुरेश प्रसाद शर्मा, किशोरी शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *