प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाकपा माले वैशाली जिला कमेटी के बैनर तले वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकाला गया।
जानकारी के अनुसार भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, प्रेमा देवी, राम पारस भारती, संगीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं ने अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकालकर गांधी चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा किया। विदित हो कि लोकसभा और राज्यसभा से रिकार्ड 135 सांसदों के निलंबन के खिलाफ उक्त विरोध मार्च आयोजित किया गया था।
विरोध मार्च में उपरोक्त नेताओं के अलावा गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, कुमारी गिरजा पासवान, रामनाथ सिंह, रामनिवास प्रसाद यादव, विजय महाराज, श्याम नंदन सिंह, राम प्रसिद्ध राय व् अन्य शामिल थे।
इस अवसर पर गांधी चौक पर इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों राजद, जदयू, कांग्रेस द्वारा जारी धरना सभा में माले कार्यकर्ताओं का समूह शामिल होकर वैशाली के जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने एक सांसद जिसने धुआं बम लेकर संसद के अंदर घुसने वाले युवकों को पास दिया था को बचाने के लिए विपक्ष के लगभग डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर विपक्ष मुक्त सदन बनाने का प्रयास किया। कहा गया कि फासीवादी मोदी सरकार विपक्ष मुक्त सदन और आंदोलन मुक्त सड़क चाहती है।
हिटलर के रास्ते पर चलने वाली सरकार का भी वही हश्र होगा जो हिटलर का हुआ था। वक्ताओं ने कहा कि इस देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश की जनता अपना प्राण न्योछावर करने से पीछे नहीं रहेगी। मोदी सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
85 total views, 1 views today