एनएसडीएल के भारत में डिजिटलाइजेशन का 25वां जश्न

छात्रों के एक निवेशक जागरूकता अभियान में पहुंची श्रीमती सीतारमण

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत (India) की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी, राष्ट्रीय (National) प्रतिभूति डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने भारतीय पूंजी बाजार में सेवा के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाया।

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister), श्रीमती निर्मला सीतारमण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्षा, श्रीमती माधवी पुरी बुच, तथा मुख्य महा-डाकपाल, श्रीमती वीणा रामकृष्ण श्रीनिवास सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 वर्षों में एनएसडीएल (NSDL) के शानदार सफर को दर्शाने वाले एक कॉर्पोरेट वीडियो के अनावरण के साथ मुंबई में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हिंदी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम – ‘मार्केट का एकलव्य’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतिभूति बाजार की बुनियादी बातों से अवगत कराना है।

भारत की कुल 1.36 बिलियन आबादी में से डीमैट खाताधारकों/इक्विटी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या केवल 7 प्रतिशत है। जागरूकता अभियान के माध्यम से भावी निवेशकों को निवेश से जुड़े जोखिम एवं इससे मिलने वाले प्रतिफल के बारे में शिक्षित का लक्ष्य रखा गया है।

सेबी की अध्यक्षा ने किया ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म का लोकार्पण

इस अवसर श्रीमती माधवी पुरी बुच ने डिबेंचर कोपर वेनेन्ट मॉनिटरिंग की निगरानी के लिए एनएसडीएल के ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म (BLOCKCHAIN PLATFORM) का लोकार्पण किया, आदि।

जो जारीकर्ताओं तथा डिबेंचर ट्रस्टियों (Debentur Trustees) को परिसंपत्ति शुल्क रिकॉर्ड करने के साथ-साथ परिसंपत्ति कवर अनुपात और निर्गम संबंधी विभिन्न प्रसंविदाओं (कोवेनेन्ट) की निगरानी के लिए एक समान आधार पर लाएगा, आदि।

जिससे डिबेंचर बाजार में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके साथ, एनएसडीएल नई तकनीकों को अपनाने तथा प्रतिभूति एवं निर्गम संबंधी प्रसंविदाओं की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *