अब रिजर्व सीट पर भी उच्च वर्ग व् कॉरपोरेट घरानों की नजर-बंदना सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दलितों के लिए रिजर्व लोकसभा सीट पर ऐन केन प्रकारेण तथाकथित उच्च वर्ग एवं कॉरपोरेट घराने कब्जा कर लोकतंत्र का परिभाषा सबका देश सबका शासन को बदलना चाहते हैं।

इससे ग़लत परिपाटी की शुरूआत होगी। इससे हाशिए की ताकत, वंचित समुदाय को मुख्य धारा में आने से दरकिनार होने का खतरा बढ़ जाएगा। समस्तीपुर की जनता ऐसे तत्वों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

उक्त आशय की जानकारी 4 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि देश की संसद में सबको बराबर का भागीदारी दिलाने को हमारे स्वप्नदर्शी नेताओं ने दलितों के लिए सीट को रिजर्व करने का प्रावधान बनाया था, ताकि देश के लिए नीति-निर्धारण में सबका योगदान हो।

लेकिन रिजर्व सीट को भी अब तथाकथित उच्च वर्ग एवं कॉरपोरेट घराने ऐन केन प्रकारेण कब्जा करना चाहते हैं। यदि यह परिपाटी आगे बढ़ा तो सदन पहुंचने से दलित वर्ग बंचित रह जाएंगे।

महिला नेत्री सिंह ने कहा कि ऐसा ही खेल समस्तीपुर रिजर्व लोकसभा सीट पर खेला गया है, जहां उच्च वर्ग के पटना के पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर की पुत्र वधू एवं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री सह स्कूल व् नजीओ संचालिका शांभवी चौधरी को लोजपा-आर ने समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

महिला नेत्री सिंह ने कहा कि जदयू में मंत्री रहते एक पिता ने अपनी बच्ची का ड्रीम पूरा करने के लिए दूसरे दल से सांसद की टिकट ले आते हैं और इस देश के नागरिकों को अपने बच्चों के ड्रीम को पूरा करने से रोकने की कोशिश की जाती है‌। ये अंतर दूर करना होगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान बचाने, देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, किसान-मजदूरों की समस्या को दूर करने के लिए होना चाहिए। हमारे बीच जो भी अंतरविरोध हो, उनको दूर कर देश लिए बने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए हमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहिए।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *