नॉट फॉर सेल विधायक कुमार जयमंगल-चांडक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District)  के हद में बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक ने एक अगस्त को प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेसी विधायक कुमार जयमंगल इज नॉट फॉर सेल। उन्होंने कहा कि हर कोई बिकाऊ नहीं होता है, इसे कुछ खास लोगों को जानने की जरूरत है।

चांडक ने कहा कि बेरमो विधायक पार्टी तथा पार्टी नेतृत्व के प्रति मनसा, वाचा और कर्मणा से समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद विधायक कुमार जयमंगल बिंदेश्वरी दुबे की बगिया को ना सिर्फ संरक्षित किया, बल्कि सुसज्जित और समृद्धि बनाया है।

वह कांग्रेस (Congress) को मजबूत करने के लिए सतत प्रयासरत है। बतौर श्रमिक नेता झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में मंत्री पद पर प्राप्त करने का वे मजबूत हकदार हैं, लेकिन दावेदारी पेश कर कभी भी दवाब बनाने का प्रयास नहीं किया।

वह गठबंधन सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। जब-जब हेमंत सरकार को अस्थिर करने तथा विधायकों को तोड़ने का प्रयास हुआ, तब तब विधायक कुमार जयंमगल ने विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

चांडक ने कहा कि बेरमो विधायक कांग्रेस के एक कर्मठ और मजबूत सिपाही के रूप में काम कर रहे हैं। कोई उन्हे हिला नहीं सकेगा, चाहे प्रयास कितना कर ले। उन्होंने कहा कि कुमार जयमंगल में महानायक बिंदेश्वरी दुबे और राजेन्द्र प्रसाद सिंह के संस्कार है।

यह संस्कार एक ही दल में रहने तथा जन सेवा करने का है। जब कामराज कांग्रेस बना तो बिंदेश्वरी दुबे कांग्रेस में ही रुके रहे। जब कांग्रेस संगमा बना तो राजेंद्र बाबू कांग्रेसी में ही बने रहे। जबकि स्व संगमा राजेंद्र बाबू को मनाने बेरमो भी आए थे। ठीक उसी तरह कुमार जयमंगल को खरीदने के प्रयास चलते रहे।

कभी बिचौलिया के माध्यम से तो कभी कांग्रेस के विधायकों के माध्यम से, लेकिन बेरमो विधायक टस से मस नहीं हुए। बल्कि साजिशकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराकर यह साबित कर दिया कि वह बिकाऊ नहीं है। चांडक ने कहा कि कुमार जयमंगल सिंह ने विधायक इरफान, राजेश व विक्सल के माध्यम से दी गई ऑफर को ठुकरा कर बेरमो कांग्रेस का मान बढ़ाया है।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *