मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् सह वरीय भाजपा नेत्री ममता रानी की रही मौजूदगी
एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मिशन भारती रिसर्च इनफॉरमेशन सेंटर एवं बिहार गुरु के संयुक्त तत्वाधान में बाल समाज समिति महामाया जुरन छपरा के प्रांगण में 10 अक्टूबर को नवदुर्गा शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न कार्य क्षेत्र में अपनी विशिष्टतम उपलब्धियों के लिए मुजफ्फरपुर की नौ स्त्री रत्न नवदुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित की गयी।
जानकारी के अनुसार मातृशक्ति को सम्मानित करने के छठे वर्ष में डॉ रश्मि प्रिया, हेमा सिंह, कुमारी शोभा, जिला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा, डॉ मोनालिसा राय, वंदना पांडेय, रूपा सिन्हा, मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज एवं सोनी तिवारी को चुनरी, स्मृति चिन्ह और फूल प्रसाद से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत मिशन भारती और बिहार गुरु के अध्यक्ष अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने चुनरी और पुष्प प्रसाद के साथ किया।
इस अवसर पर अविनाश तिरंगा ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति है। यह हमें गौरवान्वित करता है।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि रामबृक्ष बेनीपुरी महिला (आरबीबीएम) महाविद्यालय की प्राचार्या सह भाजपा नेत्री ममता रानी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति को देवी के रूप में पूज्य माना गया है। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सम्मानित करने की यह गौरवशाली परंपरा संस्कृति, संस्कार, परिवार, समाज, राष्ट्र और मूल्य को समृद्धि प्रदान करेगी।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ संजय पंकज ने कहा कि पितृ सत्तात्मक समाज को हर तरह से समृद्ध करने का काम मातृशक्ति ही करती है। उन्होंने कहा कि देवी लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा के रूप में हम उन्हें पूज्य मानते हुए स्वयं को गौरवान्वित और धन्य करते हैं। मातृ शक्ति के बिना संसार और स्नेह की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। यह सम्मान हमारे हृदय के उद्गार और प्रणाम के रूप में मातृ शक्ति को निवेदित है।
आचार्य रंजीत नारायण तिवारी के मंगलाचरण से शुरू इस सम्मान समारोह में बाल समाज समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, एच. एल. गुप्ता, अमर बाबू, शिक्षाविद कुमार देवांशु, सुधांशु राज, सुनील गुप्ता, अन्नू सिंह, राजीव रंजन, सुगंध कुमार, सावन पांडेय, मनोज वत्स, गणेश प्रसाद सिंह, संजीव साहु, सोनू सिंह, सुधीर सिंह, मुन्ना, राजेश कुमार आदि की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन फिल्म अभिनेत्री अर्चना सिंह ने किया।
39 total views, 1 views today