नौ दिवसीय श्रीश्री हनुमान सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महारुद्र यज्ञ आरंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भगवान शिव एवं राम भक्त हनुमान भक्तों के लिए सुनहरा अवसर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के खेतको में इन दिनों देखा जा रहा है।

यहां नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर 2 मई को कलश शोभा यात्रा सह गंगा पूजन के साथ श्रीश्री हनुमान सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महारुद्र यज्ञ प्रारंभ किया गया।

दो से 10 मई तक चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक एवं यज्ञ समिति खेतको के अध्यक्ष कपिल देव नायक एवं संतोष कुमार नायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पधारे यज्ञाचार्य पंडित सत्येंद्र कुमार पांडेय आचार्य के देखरेख में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 मई को भव्य कलश स्थापना के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि 3 मई को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, 4 मई को वेदी पूजन, जलाधिवास, 5 मई को पुनः वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, 6 मई को वेदी पूजन, धृताधिवास, मिष्ठानाधिवास, अन्नाधिवास, 7 मई को वेदी पूजन के अलावे देव स्थापना, नगर भ्रमण सम्याधिवास, 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा, 9 मई को रुद्राभिषेक, ऋंगार पूजन तथा 10 मई को सम्यादान, गोदान, भंडार के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ रात्रि में भव्य जागरण की जाएगी।

ज्ञात हो कि कलश यात्रा खेतको केनाल गायत्री नगर से निकलकर शिव मंदिर होते हुए दामोदर से जल लेकर रविदास टोला मार्ग से पुन: गायत्री नगर यज्ञ मंडप पहुंचा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में खेतको पंचायत की ग्रामीण महिलाएं, युवतियां एवं तमाम श्रद्धालु भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया।

प्रवक्ता के रूप में अयोध्या से मिथलेश्वरी शास्त्री और अंजनी सुप्रिया एवं रामलीला चित्रकूट धाम से पधारे मंडली 8 दिनों तक श्रद्धालुओं के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यज्ञ को आचार्य सत्येंद्र कुमार पांडेय के अलावे पंडित प्रकाश शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, रोहित शास्त्री, बबलू शास्त्री, रूपेश शास्त्री, अमित शास्त्री जबकि यज्ञ पुरोहित महेंद्र तिवारी के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष करमचंद मांझी, राजू प्रसाद यादव, सचिव रामचंद्र यादव, उप सचिव नंदलाल यादव, लालू नायक, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार नायक, द्वारिका नायक, सुनील तुरी, कोषाध्यक्ष आनंद नायक के अलावे पंचायत के निवर्तमान मुखिया शब्बीर अंसारी, समाजसेवी सूरजमल नायक, आदि।

दिनदयाल यादव, महेंद्र ठाकुर, दुलारचंद सिंह, महेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, परमेश्वर महतो, सुखनाथ मांझी, अरुण यादव, महेंद्र नायक, प्रफुल यादव, बंगाली डॉक्टर एस के विश्वास, गोपाल सिंह, रूपेश सिंह, अनीता सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीणा नायक, मोहन नायक, कृष्णा नायक, संतोष नायक, कलेश्वर नायक, केदार नायक, जबकि यजमान जय नाथ महतो पति पत्नी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *