महाराष्ट्र विस चुनाव: 22 आवासीय समितियों ने किया बहिष्कार

साभार/ मुंबई। मुंबई के उपनगर चेंबूर (Chembur) में 22 आवासीय समितियों के निवासियों की शिकायत है कि एक भवन निर्माता वर्षों से उनके भवनों के पुनर्विकास का काम पूरा नहीं कर रहा है, जिसे लेकर उन्होंने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ‘सुभाष नगर को-ऑपरेटिव हाउसिंग यूनियन’ (Subhash Nagar Co-Operative Housing Union) ने हाल ही में हुई अपनी आम बैठक में फैसला किया कि इन सोसाइटियों के 465 परिवार मतदान नहीं करेंगे।

यूनियन के सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा ने शनिवार को कहा कि ऐसे पुनर्विकास कार्यों की निगरानी करने वाले महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) और राज्य सरकार से कई बार अपील की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भवन निर्माता 2003 में 35 साल पुराने इन भवनों के पुनर्विकास को राजी हुए थे और उसी के अनुसार छह भवनों का पुनर्विकास हुआ।

उन्होंने कहा लेकिन 2008 में निर्माण कंपनी के प्रमुख की मौत के बाद इस काम में कम प्रगति हुई है। मिश्रा ने कहा कि भवन निर्माता शुरुआत में पुनर्विकास का काम पूरा होने तक किराये पर रहने के लिये भुगतान किया करता था जो बाद में बंद हो गया, जिससे निवासियों को उनकी जर्जर इमारतों में वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के बहिष्कार के अपने फैसले को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखे हैं।

 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *