कोलकाता में गिरा 40 साल पुराना पुल , 19 घायल

साभार/ कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट में एक पुल गिर गया है। जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दबी हुई हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। पास में सेना का कैंप भी है। उनसे भी मदद मांगी गई है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और करीब 19 लोग घायल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पुल गिरने के कारण सर्कुलर रेलवे की सेवा पर भी असर पड़ा है और ईएमयू सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 19 अन्य घायल हैं। 9 घायलों को SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात अन्य घायलों को CMRO अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 17 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने राहत एवं बचाव कार्य के साथ मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट में मंगलवार को एक पुल का एक हिस्सा गिरने से सर्कुलर रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पुल का एक हिस्सा ढह जाने से शाम पौने पांच बजे से ईएमयू लोकल सेवा बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा, हालांकि उसी रास्ते से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की सेवा प्रभावित नहीं हुई है।

बताया गया है कि यह पुल बेहाना और इकबाल इलाके को आपस में जोड़ता है। दुर्घटना के कारण पुल पर मौजूद गाड़ियां फंस गई हैं। बारिश के चलते पुल गिर जाने के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ-साथ पुलिस और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

 


 453 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *