गाजियाबाद में भी गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबे लोग


साभार/ गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें ढहने का शोर अभी थमा भी नहीं था कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के जमींदोज होने की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10-11 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पह पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। अब तक स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह बिल्डिंग गिरी है, वह पूरी तरह से अवैध रूप से बसाई गई है।

घटना मसूरी के मिसलगढ़ी की है। डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास 5 मंजिला इमारत गिर गई है और मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जबकि हादसे के तुरंत बाद 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसमें 2 बच्चे हैं। बाहर निकाली गई गीता नाम की महिला ने बताया कि उनके पति और 8 साल के बच्चे सहित उनका पूरा परिवार अंदर फंसा हुआ है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार को रात को करीब 9 बजे दो बिल्डिंगें भरभराकर गिर गईं थीं, जिसमें करीब 4 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 10 शव निकाले गए। इतनी बड़ी घटना के बाद ग्रेटर नोएडा में लगातार चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने पर काम किया जा रहा है।
शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई, जिसमें दो लोगों की मौत की खबर आई। वहीं, शनिवार को दिन में सील की गई एक बिल्डिंग शाम तक झुक गई और 16 परिवारों को वहां से शिफ्ट कराया गया।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *