पत्रकारों का सम्मान करना चाहिये -अशोक सिंह

 विशेष संवाददाता/जौनपुर (यूपी)। कोविड-19 (COVID-19) की महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने वाले जांबाज मीडियाकर्मियों को समाजसेवक व उद्योगपति अशोक सिंह (Ashok Singh) ने सम्मानित करने के साथ साथ उन्हें सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने की पहल की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जान पर खेलकर पल-पल के समाचारों का संकलन करने वाले व उसे हम तक पहुंचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के जांबाज पत्रकारों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। इतना ही नहीं उनकी हर तरह की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी भी है। अशोक सिंह ने जौनपुर (Jaunpur) जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के लगभग सभी समाचार पत्र प्रतिष्ठानों के मीडियाकर्मियों को दो दिनों तक लगातार सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया।

सिंह ने कहा की कोविड -19 जैसी जानलेवा बीमारी से अपने को बचाने के लिए जहां हम सब घरों में कैद हैं। वहीं जांबाज पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदानों में डटे हुए हैं और हमें देश दुनिया की खबरों से अवगत करा रहे हैं। इनकी थोड़ी सी सेवा व सम्मान करके मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर सरोज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, लोलारक दूबे, मधुकर तिवारी, महर्षि, राजेश श्रीवास्तव आदि पत्रकारों के अलावा सत्येंद्र सिंह, प्रदीप यादव और ओम प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

 507 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *