7 से प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 की शुरूआत

कोकिलाबेन हॉस्पिटल और जयपुर पिंक पेंथर्स बने सहयोगी

मुंबई। कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल द्वारा प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के साथ अपने सहयोग की घोषणा किया गया। 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम के लिए ‘स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड साइंस पार्टनर’ की भूमिका हॉस्पिटल और जयपुर पिंक पैंथर्स निभाएगी। यह टूर्नामेंट जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक चलेगा। इस सहयोग के दौरान हॉस्पिटल को इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी विशेषता दर्शाने का अवसर मिलेगा।

खबर के मुताबिक 7 अक्टूबर 2018 से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 का यह टूर्नामेंट जनवरी 2019 के पहले सप्ताह तक चलेगा। करार के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान हॉस्पिटल द्वारा स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर और स्पोर्ट्स कर्मचारी हर खिलाडी को वैज्ञानिक तरीके से समर्थन देंगे। ताकि हर खिलाडी अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन में विभिन्न स्पोर्ट्स फिजियोलॉजिकल, स्पोर्ट्स साइंस एंड स्पोर्ट्स बायोमेकेनिकल टेस्टिंग उपकरण के साथ पूरी टीम का परीक्षण किया गया।

इस परीक्षणों में जयपुर पिंक पेंथर्स के खिलाडियों की शुरुआती फिटनेस निर्धारित करने में मदद की और इस तरह स्पोर्ट्स साइंस व मेडिसिन टीम को चोटिल होने वाले खिलाडियों की तकलीफों को दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिल गया। खेल के दौरान किसी खिलाडी को चोट लगने पर स्पोर्ट्स शल्य चिकित्सक की राय की जरुरत होगी, तो स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पादरीवाला सहायता करेंगे।

इस सहयोग के जरिए जयपुर पिंक पैंथर्स को खेल विज्ञान और चिकित्सा सहायता के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस तरह अस्पताल को भी अपनी विशेषता दिखाने का मौका मिलेगा। अस्पताल के डॉ. वैभव डागा ने कहा हम कोकिलाबेन में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के माध्यम से अपनी विशेषता दिखा सकते हैं। इससे जयपुर पिंक पैंथर्स को भी सर्वश्रेष्ठ खेल विज्ञान और चिकत्सा सेवा मिलती है। डॉ. डागा ने कहा कि हम खिलाडियों की बेहतरीन शारीरिक स्थिति कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ताकि वे अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।

जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अनूप कुमार ने कहा यह सहयोग देश में बेहतर खेल संस्कृति की और महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले हमारे पास कबड्डी में ऐसा कोई मेडिकल अटेंशन नहीं था। लेकिन प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है और हमें असाधारण रूप से प्रदर्शन करना है। कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ने फिटनेस और मौजूदा चोट के मामले में टीम को अपनी ताकद दिखाने में मदद की है। हम न केवल विशेष पुनर्वास कार्यक्रमों का स्पोर्ट मिला बल्कि हमारे शरीर के वजन और बीएमआई की निगरानी रखने के लिए विशिष्ठ आहार भी दिया गया था। सब कुछ हमें कबड्डी के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

 


 525 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *