CSK और RR पर लगा बैन ख़त्म

IPL का पहला सीज़न जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा हुआ दो सालों का बैन आधिकारिक रूप से 14 जुलाई 2017 को ख़त्म हो गया है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि 2018 में होने वाले आईपीएल के 11वें सीज़न में इन दोनों टीमों की वापसी होगी।
महेंद्न सिंह धोनी के नेतृत्व में दो बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 11वें सीज़न की अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के निदेशकों में से एक के. जॉर्ज ने कहा कि बैन ख़त्म हो गया है और हमने सोशल मीडिया पर कुछ काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा, बैन के बावजूद सीएसके के ब्रैंड पर कोई असर नहीं पड़ा। अगर बीसीसीआई खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देती है तो वह महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करना चाहेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनका पुणे के साथ इस साल अंत में उनका अनुबंध ख़त्म होने के बारे में हमने फिलहाल धोनी से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की है। आगे उन्होंने कहा कि हम अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे तब उनसे बात करेंगे।

बता दें कि 2013 आईपीएल फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2015 में दो सालों के लिए बैन कर दिया गया था। इसके बाद इन दोनों टीमों की जगह गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट दो अन्य टीमों को शामिल किया गया। 2016 और 2017 के सीज़न में इन दोनों नई फ्रेंचाइज़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *