प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री

साभार/ पणजी। गोवा में सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी ने प्रमोद सावंत को राज्य का नया सीएम चुन लिया है। रात दो बजे प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर के विश्वसनीय और आरएसएस के करीबी हैं। इससे पहले वो गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे, संकेलिम सीट से विधायक प्रमोद सावंत भी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं।

गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रात में दो बजे शपथग्रहण के कुछ घंटे बाद मंगलवार को पद संभालने के पहले अपने पूर्ववर्ती मनोहर पर्रिकर के परिवार से मुलाकात की। पोरवोरिम में राज्य सचिवालय में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पहले सावंत दिन में 12 बजे के करीब डौना पोला स्थित पर्रिकर के निजी निवास पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मिले।

पद संभालने के बाद नए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने और पर्रिकर की सुशासन की शानदार विरासत को आगे बढ़ाना है। दिवंगत मुख्यमंत्री के परिवारवालों से मुलाकात के बाद सावंत ने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर मेरे लिए पिता तुल्य व्यक्ति थे। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत थे, वह सबकुछ थे। मैं जो हूं, उन्हीं के कारण हूं। पर्रिकर के कारण ही मैं विधायक बना, फिर विधानसभाध्यक्ष और अब मुख्यमंत्री।’’

प्रमोद सावंत की सरकार में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुधीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा तीनों पार्टी और निर्दलीय समेत 9 और विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, फिलहाल गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो इस पद के लिए चुनाव होने तक कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे।

इससे पहले कल दिनभर सियासी उठापटक के बीच बीजेपी सहयोगियों को मनाने में कामयाब रही। दोनों सहयोगियों को डिप्टी सीएम पद मिलने के बाद देर रात राजभवन में प्रमोद सावंत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह किया गया।

 


 304 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *