BJP पर AAP का विज्ञापन वार

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर किए जा रहे प्रचार पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने वार किया है। बीजेपी पर AAP ने आरोप लगाते हुए ये कहा कि बीजेपी शाषित राज्य सरकारें जनता की गाढ़ी कमाई केंद्र सरकार के प्रचार पर लुटा रही हैं। शनिवार को AAP ने एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की, जिसमें मनीष सिसोदिया ने इन विज्ञापनों के लिए केंद्र सरकार पर जमकर वार किया।

AAP के नेता आशुतोष और आतिशी मार्लेना के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘3 साल पूरे होने पर सरकार के लोग जश्न मना रहे हैं। अच्छी बात है कि 3 साल पूरे हो गए हैं आपके, जनता भी सुकून में है कि 3 साल पूरे हो गए हैं, अब कम समय ही बचा है।

लेकिन केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर BJP शासित राज्यों में जिस तरह रोज-रोज विज्ञापन दिए जा रहे हैं उससे पता चलता है कि BJP की राज्य सरकारें किस तरह जनता की कमाई को अखबारों, टीवी और सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के प्रचार में लुटा रही हैं।’

उन्होंने आगे कहा, हमें पता चला कि BJP शासित राज्यों में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट इस प्रचार पर खर्च करने के लिए रखा गया है।’ इसके बाद सिसोदिया ने मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान के अखबार उठाकर उन पर फ्रंट पेज ऐड दिखाते हुए कहा कि इन राज्यों की जनता को उसी के पैसे लुटाकर केंद्र सरकार के फ्रंट पेज ऐड दिखाए जा रहे हैं और नीचे ‘जनहित में जारी’ लिखा हुआ है। गौरतलब है कि पहले भी आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार को प्रचार पर भारी खर्च करने को लेकर निशाने पर लेते रहे हैं।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *