प्याज के दाम 80 रुपये के पार!

साभार/ नई दिल्ली। प्याज (Onion) के बढे दाम ने आम उपभोक्ताओं को रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज के प्रमुख उत्पादक प्रदेशों में हुई भारी बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है। हालांकि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक देश में प्याज की कोई कमी नही है। सरकार के पास भी 45 हजार मैट्रिक टन प्याज का स्टॉक रखा है, लेकिन व्यापारी सरकार से प्याज खरीदने के लिए तैयार नहीं है। सरकार को अंदेशा है कि व्यापारी मिलीभगत करके प्याज की कीमते बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है, लेकिन सरकार अभी भी सफल के जरिए 23 रुपये 90 पैसे किलो पर प्याज बेच रही है।

कई बड़े शहरों की रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 80 रुपये के पार पहुंचे
(1) दिल्ली – 60 – 80 रुपये प्रति किलोग्राम
(2) मुंबई-75-80 रुपये प्रति किलोग्राम

(3) गुरुग्राम-80 रुपये प्रति किलोग्राम
(4) नोएडा- 65-80 रुपये प्रति किलोग्राम
(5) बेंगलुरु- 60 रुपये प्रति किलोग्राम

(6) पटना-70 रुपये प्रति किलोग्राम
(7) कोलकाता-70 रुपये प्रति किलोग्राम
(8) अहमदाबाद-60-70 प्रति किलोग्राम
(9) चेन्नई-55-65 प्रति किलोग्राम

प्याज के अलावा अन्य सब्जियां भी हुई महंगी- इस समय सब्जियों की कीमतें (Vegetable Price) आसमान छू रही हैं। प्याज (Onion) तो काफी समय से लोगों को रुला ही रहा है, अब प्याज के साथ गोभी, टमाटर, आलू समेत तमाम सब्जियों के दामों में भी आग लगी हुई है। सब्जियों में आई तेजी ने रसोई का बजट (Kitchen Budget) बिगाड़ कर रख दिया है।

एक्शन में आई सरकार- केंद्र सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन पिछले दो-तीन दिन में उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।

इसके अलावा सरकार स्टॉक लीमिट लगाने पर विचार कर रही है. सरकार का कहना है कि प्याज के स्टॉक की कोई कमी नहीं है। सरकार के पास 45 मैट्रिक टन प्याज उपलब्ध है। लेकिन व्यापारी सरकारी प्याज खरीदने के लिए तैयार नहीं है. सरकार को व्यापारियों की मिली भगत की आशंका है।

सरकार ने राज्यों को भी नैफेड से प्याज लेने के अपील की है। सरकार 23 रुपये 90 पैसे किलों के हिसाब से प्याज बेच रही है। सरकार मदर डेयरी के सफल के जरिए प्याज मुहैया करा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के बाज़ारों में प्याज की कीमत 80 रुपये पहुंच गई है।


 321 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *