बैगों की स्कैनिंग के IGI एयरपोर्ट पर लगेंगे ₹50

साभार/ नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अब आपको चेक-इन के बाद बैगों की स्कैनिंग के तौर पर 50 रुपये अदा करने होंगे। यात्रियों के बैगों की तलाशी और हैंड बैग्स की चेकिंग का काम सीआईएसएफ के जिम्मे होता है, लेकिन इसका पूरा खर्च एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के द्वारा वहन किया जाता है।

दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट 1 फरवरी से घरेलू उड़ानों पर एक्स-रे बैगेज फीस के तौर पर 110 रुपये से लेकर 880 रुपये तक की वसूली करेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह चार्ज 149.33 डॉलर से लेकर 209.55 डॉलर तक होगा। यह फीस एयरलाइंस से वसूली जाएगी। इसी के चलते कुछ फीस यात्रियों से वसूली जाएगी। इस तरह यात्रियों को घरेलू उड़ानों पर 5 और विदेशी उड़ानों पर 50 रुपये तक देने होंगे।

25, 50, 100 और 200 सीटों वाली घरेलू उड़ानों के लिए क्रमश: 110, 220, 495 और 770 रुपये तक की वसूली की जाएगी। 200 सीटों से अधिक वाली फ्लाइट पर 880 रुपये फीस ली जाएगी। इस कैटिगरी की इंटनैशनल फ्लाइट्स पर 149 डॉलर से लेकर 209 डॉलर तक वसूले जाएंगे।

 


 374 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *