मनीष सिसोदिया से मिले महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री

साभार/ नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Education minister Manish Sisodia) से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। दोनों के बीच दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर चर्चा हुई। साथ ही दोनों राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में शुरू किए गए योजनाओं पर चर्चा हुई।

उदय सामंत ने कहा, “दिल्ली के शिक्षा मॉडल (Delhi Education Model) पर हमारी चर्चा हुई। दिल्ली का शिक्षा मॉडल प्रसिद्ध है। यहां शिक्षा को लेकर किये अच्छे कार्यों को हम अपने राज्य में लागू करेंगे। साथ ही महाराष्ट्र में शिक्षा के क्षेत्र में चल रही अच्छी चीज़ों को दिल्ली में लाया जा सकता है। हम चाहते हैं कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री महाराष्ट्र आकर महाराष्ट्र के शिक्षा मॉडल को भी देखें और समझे और इसी तरीके से महाराष्ट्र का शिक्षा विभाग में दिल्ली आकर के दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझने की कोशिश करेंगे ताकि दोनों मिलकर एक बेहतर शिक्षा का मॉडल बना सके।”

दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government School) में चल रही हैप्पीनेस क्लासेज (Happiness Classes) से जुड़े एक सवाल के जवाब में उदय सामंत ने कहा, “हैप्पीनेस क्लास को लेकर के भी चर्चा हुई। हमने यह समझने की कोशिश की कि कैसे स्कूली बच्चों का मानसिक तनाव हैप्पीनेस क्लास के जरिए दूर किया जाता है और किस तरह से हम इसे अपने यहां शुरू कर सकते हैं।”

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “कुछ प्रयोग दिल्ली में हुए हैं, कुछ प्रयोग महाराष्ट्र सरकार कर रही है। हमारी कोशिश है कि यहां की अच्छी चीजें वहां प्रयोग की जा सकें और वहां की अच्छी चीजें हम अपने यहां इस्तेमाल कर सकें। कैसे दोनों राज्य शिक्षा व्यवस्था को एक दूसरे के साथ साझा करके शिक्षा का बेहतर मॉडल बना सके इस पर काम करेंगे।”

 229 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *