नेपाल ने दिखायी धौंस

  • सीमा पर बन रहे बांध निर्माण रोका

  • तनाव बरकरार

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। नेपाल ने धौंस दिखानी शुरू कर दी है। नेपाली सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार (Bihar) द्वारा बनाये जा रहे बांध का निर्माण रूकवा दिया है। बिहार के पूर्वी चपारण जिले के हद में में यह वाकया हुआ है। जिले के डीएम ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।

पूर्वी चंपारण से प्राप्त खबर के मुताबिक नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा (India- Nepal Border) पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे तटबंध निर्माण पर आपत्ति जताते हुआ काम रूकवा दिया है।नेपाली अधिकारियों ने पूर्वी चंपारण के ढाका में बनाये जा रहे नदी के तटबंध को नो मेंस लैंड एरिया बताते हुए बलुआ गुआबारी में जारी तटबंध निर्माण पर रोक लगा दी है।पूर्वी चंपारण के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बातचीत कर इस मामले का हल करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। जिले के डीएम ने इसके बावत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। मामले की जानकारी नेपाल स्थित भारतीय दूतावास को भी दी गयी है।

पूर्वी चंपारण के एडिशनल कलक्टर अनिल कुमार ने 18 जून को मीडिया को बताया कि नेपाल ने तटबंध के 500 मीटर के हिस्से पर आपत्ति जतायी है। हालांकि तटबंध बनाने का ज्यादातर काम हो चुका है। लेकिन तटबंध पर गार्डर लगाने से लेकर सड़क बनाने का काम बाकी है। नेपाल ने ये काम रूकवा दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जमीन की मापी कराकर मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया जाये। लिहाजा सीमा और तटबंध की मापी कराने की भी कोशिश की जा रही है। हालांकि मामला अब तक नहीं सुलझा है। दरअसल नेपाल से निकली बलुआ नदी भारत-नेपाल सीमा के पास बिहार के बलुआ गुआबारी में लालबकेया नदी से मिलती है। हर साल ये नदी बाढ की तबाही मचाती है। वर्ष 2017 में आयी भीषण बाढ़ के बाद नदी पर तटबंध बनाने का फैसला लिया गया। लेकिन पिछले साल भी नेपाल ने तटबंध का काम रूकवा दिया था। हालांकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता से मामला सुलझ गया था। अब फिर से काम को रूकवाया गया है।

उधर पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीमा के समीप भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण पर नेपाल की ओर से रोक लगाई गई है। इस बारे में राज्य और केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। कोशिश की जा रही है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत से उस स्थान की पैमाइश करा ली जाये और मामले को सुलझा लिया जाये। लेकिन नेपाल के तेवर लगातार बदलते नजर आ रहे हैं। बीते सप्ताह बिहार के सीतामढ़ी जिले से लगी सीमा पर नेपाल पुलिस ने अचानक भारतीय नागरिकों पर गोलियां बरसायी थी, जिसमें भारत के एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह घटना भारत-नेपाल नक्शा विवाद की ही एक कड़ी है। पिछले दिनों नेपाल ने अपनी संसद में नक्शे में संशोधन को मंजूरी दी है। इस नए नक्शे में नेपाल ने भारत के कुछ इलाकों को अपना बताया है।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *