रोटरी क्लब का मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। रोटरी क्लब ऑफ मुंबई डाउन टाउन सीलैंड कि ओर से वाशीनाका के केयरवेल हॉस्पिटल मे मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उदघाटन डॉ देवीला साहू और नरेंद्र शेनॉई द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब के गर्वनर गोपाल राय मनधानियां व अन्य सदस्यों की सहमति से मुंबई के अलग-अलग 56 ठिकानों पर मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। हर वर्ग के लोगों के लिए आयोजित मेडिकल कैंप में विशेष तौर पर डायबिटीज, शुगर आदि की जांच की गई।

रोटरी क्लब के शिबिर में तेरना पब्लिक चरीटेबल ट्रस्ट व तेरना कॉलेज के अनुभवी डॉक्टरों के दल ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर डॉ शाहिद शेख, प्रिंस अली खान हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर नौशाद शेख ने काफी सहयोग किया।

रोटरी क्लब ऑफ मुंबई डाउन टाउन के नरेंद्र शेनॉय ने बताया कि क्लब द्वारा आज मुंबई व उपनगरों के कुल 56 ठिकानो (जगहों) पर गरीबो के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मरीजो की पहचान कर उन्हें सहयोग दिया जा सके। इस कैंप के जरीय डेढ़ से दो लाख लोगों के जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस जांच में नवी मुंबई तैरना हॉस्पिटल की डॉ सिल्वीया रोडरीवस के नेतृत्व में चिकित्सको ने युद्ध स्तर पर लोगो के स्वस्थ जाँच की। दर्जन भर डॉक्टरों के दल ने करीब 6 घंटों में 347 मरीजों की जांच की व मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर नरेंद्र शॅनोई के साथ अजय कसोटिया, नीता चोपरानी, प्रवीण त्रिभूवन आदि मौजूद थे।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *