माहूल में दिखा भाईचारे की अनोखी मिसाल

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मानवता, एकता, भाईचारा और सर्वधर्म का अनोखा मिसाल वाशीनाका के माहूल गांव स्थित म्हाडा कालोनी के रहिवासियों ने पेश किया है। यहां के लोगों ने एक तरफ धुम-धाम से गणेशोत्सव मनाया, वहीं दूसरी ओर इदूल अजहा की नमाज भी काफी जोशो-खरोश के साथ अदा की गई। यहां पहली बार सैकड़ो लोगों ने इदूल अजहा की नमाज अदा की, हजारो भक्तों ने गणपतिबप्पा के दर्शन किये।

बता दें कि मुंबई के अलग-अलग इलाकों से विभिन्न प्रकल्पों के प्रभावितों को माहूल गांव स्थित म्हाडा कालोनी में पुनर्वसन कराया गया है। इसके बावजूद यहां के लोगों ने एकता, भाईचारे का सबूत पेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि माहूल गांव से सटे म्हाडा कालोनी की नई आबादी अभी तक एक दूसरे से पूरी तरह परिचित भी नहीं है।

इसके बावजूद यहां के स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर दोनों महापर्वो को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इनमें गणेश शिंगारे, सुहैल शेख, संदीप गाडगे, पवन लोंढे, इरफान ख्वाजा, प्रतिमा पाटील, श्रुति कदम, अजीम शेख, गणेश गवली, समर गवली, गुलाम रसुल खान, जॉन अव्हाड, लुकस अव्हाड मुजीब चौधरी और जीतु रोकडे आदि ने गणेशोत्सव और इदूल जोहा के अवसर पर यहां के लोगों एक दूसरे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

 626 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *