संवाददाता/मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी वाशीनाका के ईदगाह मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने इदूल अजहा की नमाज मौलाना अली हुसैन के इमामत में आदा की गई। बाद नमाज दरगाह ट्रस्ट द्वारा ईदुल फितर मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
वाशीनाका के बाबा बावड़ी के बाबा रमजान शाह कदरी के दरगाह पर दुआएं मांगी गई व आरसीएफ पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को शीर-खुरमा के साथ ट्रस्ट द्वारा शाल ओढाकर स्वागत किया गया। ट्रस्ट के सदर सैय्यद महबूब ने क्राइम पीआई राठौड का स्वागत किया।
इसी तरह ट्रस्ट के सचिव सैय्यद खालीद नईमी, डॉ शम्मी खान, खजांची मोहम्मद इसहाक शेख आदि ने अन्य पुलिस कर्मियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आरसीएफ पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
438 total views, 1 views today