नाला सफाई नहीं हाथ की सफाई हुई – कांग्रेस

मुंबई। मनपा के दावों की पोल मुंबई कांग्रेस ने खोल दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने नाला सफाई में भ्रष्ठाचार और लूट का आरोप भी लगाया। हालांकि मनपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 86.87 फीसदी सफाई का काम पूरा कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुंबई कांग्रेस ने मनपा द्वारा मुंबई शहर और उपनगरों में नालासफाई के सभी दावों की पोल खोल दी है।

मनपा के दावों को गलत बताते हुए मुंबई कांग्रेस ने नाला सफाई में भ्रष्ठाचार और लूट का आरोप भी लगाया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम, मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा दलबल के साथ नाला सफाई का मुआयना करने के बाद यह आरोप लगाया है। इस दल को कई जगहों के नाले ज्यों के त्यों दिखाई दिए।

मनपा के दावों की पोल खोलते हुए निरुपम ने कहा कि वडाला के कोरबा नाला और गोवंडी के रफीक नगर नाला पर सफाई का काम पूरा नहीं किया गया। इसी तरह कई नाले कचरे और कीचड़ से भरे दिखाई दिए। वहां सफाई नहीं की गई है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, ‘नालों की हालत देखकर कौन विश्वास करेगा कि नाला सफाई की गई है?

उन्होंने कहा कि नाला सफाई का काम देखने के बाद मैं साफ तौर से कहता हूं कि नाला सफाई में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। नाला सफाई का काम नहीं, बल्कि हाथ ही सफाई हुई है। छोटे नालों में जहां कुछ सफाई दिख रही है, वह सामाजिक संस्थानों ने कराई है। झोपड़पट्टी बहुल क्षेत्र में नाला सफाई कतई नहीं हुई है।

निरुपम के मुताबिक मनपा में सत्ताधारी दल शिवसेना और भाजपा का दावा है कि बड़े नालों की सफाई का काम हुआ है। अगर ऐसा है, तो नालों से निकाला गया कीचड़ कहां गया? कौन से डंपिंग ग्राउंड में कीचड़ डंप किया गया? जबकि, मुंबई के सभी डंपिंग ग्राउंड कचरे से पटे हुए हैं। निरुपम ने दावा कि 25 फीसदी से ज्यादा नाला सफाई का काम कतई नहीं हुआ है।

संजय निरुपम के दौरे के बाद उनके आरोपों को झुठलाते हुए सोमवार की शाम मनपा अधिकारी प्रकाश कदम ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि बड़े नालों की सफाई का 86.87 फीसदी हो चुका है। उनके मुताबिक पिछले साल समान अवधि में 72.13 प्रतिशत ही काम हुआ था। 27 मई तक बड़े नालों से 1 लाख 66 हजार 522 टन कीचड़ निकाला गया। कदम ने कहा कि बारिश से पहले नाला सफाई का काम पूरा कर लेंगे। छोटे नालों की सफाई का काम विभागीय स्तर पर किया जा रहा है।

 1,323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *