सांप के वार से बचा शिंदे

मुंबई। ड्यूटी के दौरान मुलुंड के डंपिंग यार्ड में कचरा फेंकने गये संदेश बी शिंदे नामक मनपा कर्मी को सांप ने डंसने की कोशिश की लेकिन वह बाल-बाल बच गए। धन कचरा विभाग के शिंदे की सतकर्ता के बावजूद सांप का दो दांत उसके हाथ ने लगा है। जिसके कारण उसे आनंन-फानंन में राजावाडी अस्पताल में भरती कराया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

गौरतलब है कि मनपा टी वार्ड के धनकचरा विभाग में कार्यरत संदेश बी शिंदे आई नंबर 422540 बुधवार की सुबह करीब साढे दस बजे मुलुंड के डंपिंग यार्ड में कचरा फेंकने गए थे। कचरा फेंकने के दौरान उन पर एक अजगर सांप ने अटैक किया। लेकिन शिंदे की सर्तकता के कारण सांप का वार खाली गया, और वे बाल-बाल बच गए। शिंदे ने बताया कि काफी बचाव करने के बावजूद सांप के दांत से उन्हें खरोचें आई हैं।

उन्होंने बताया की इस हादसे के तुरंत बाद मुंझे गर्मी जैसा लगने लगा, लेकिन मेरे सहयोगियों व चालक ने फुर्ती दिखाते हुए मुझे राजावाडी ले आए। राजावाडी अस्पताल के चिकित्सकों ने इस मामले को गंभीरता से लिया, और बेहतर इलाज के कारण मैं स्वास्थ हो गया। इस हादसे के बाद मनपा कर्मियों ने उक्त सांप का फोटो खींचा व उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह कचरों के ढेर में लापता हो गया।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही शिवसेना के कार्यकर्ता शिंदे के सहयोग में भिड़ गए, किसी ने उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी तो कोई दवा आदि लाने में बिजी हो गया। सांप के वार से बचे शिंदे के सहयोग में शिवसेना के प्रकाश वाणी, चंदूभाऊ चव्हाण, विलास लिगाडे और ज्ञानेश नेरूरकर ने सराहनीय योगदान किया।

 420 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *