अंबानी के जियो ने तोडा वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एक बार फिर से टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की 40वीं सालाना आम महासभा में जियोफोन लॉन्च किया। जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जियो के उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा।

अब तक के इस सबसे धमाल फीचर फोन का ऐलान करते हुए इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है। जियो कस्टमर्स को 1500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के साथ यह फ्री में मिलेगा। रिलायंस जियो का यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज कर सकते हैं।
15 अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा।

इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर में इस फोन की डिलिवरी शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि हम हर सप्ताह 50 लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के ज्यादातर फीचर फोन यूजर्स तक यह जियोफोन पहुंचे। मुकेश अंबानी ने जियोफोन को लेकर ये बड़े ऐलान किए।

अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी।
सस्ता प्लान: जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध होगा।
वाइस कॉलिंग फ्री: इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।
जियो फोन टीवी केबल: 309 रुपये में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी। जियो फोन को किसी भी टीवी से जोड़ा जा सकेगा।
धनधना धन प्लान वालों को ये सुविधा: जियो धन धनाधन के 309 रुपये के प्लान लेने वाले लोग भी 3 से 4 घंटे टीवी पर मनचाहे विडियो देख सकेंगे।

ये होंगे प्लान-

24 रुपये का दो दिन का प्लान और 54 रुपये का साप्ताहिक प्लान भी लॉन्च किया।
जानें, क्या होंगे इसके फीचर्स
अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वे नेविगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, फोन कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, 2.4”, QVGA डिस्प्ले, एसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन ऐंड स्पीकर, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो।

इस फोन में शानदार फीचर्स हैं। सबसे बढ़िया फीचर यह है कि यह फोन 22 भाषाओं में कमांड को समझकर उसी के हिसाब से काम करेगा। इसके अलावा इसमें 5 नंबर की बटन को थोड़ी देर तक प्रेस करने से पहले से सेव्ड नंबर पर इमर्जेंसी अलर्ट जाएगा, जिसमें उस नंबर की लोकेशन भी होगी। यह फोन 4G VoLTE टेक्नॉलजी पर काम करेगा। जियो का लक्ष्य फीचर फोन को रिप्लेस करना है।

अंबानी ने कहा कि हमारा टर्नओवर 70 करोड़ से बढ़कर 3,30,000 करोड़ हो गया है। यह इजाफा 4,700 गुना है। नेट प्रॉफिट भी 3 करोड़ से बढ़कर करीब 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस तरह यह इजाफा 10,000 गुना है। कुल असेट्स भी 33 करोड़ बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये हो गई है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 10 करोड़ से बढ़कर 5,00,000 करोड़ रुपये हो गया है। इन 40 सालों में हमारा मार्केट कैपिटलाइजेशन 50,000 गुना बढ़ गया है। 1997 में रिलायंस में निवेश किए गए 1,000 रुपये के शेयर आज 16.5 लाख रुपये की कीमत के हैं। अंबानी ने कहा कि आसान शब्दों में कहें तो बीते 40 सालों में आपका पैसा लगभग हर ढाई साल में दोगुना हुआ है।

आकाश अंबानी ने जियोफोन पर वन्दे मातरम सुनाकर इसके म्यूजिक फीचर की जानकारी दी। इसके अलावा बाहुबली-2 के ट्रेलर के जरिए जियो सिनेमा के फीचर्स के बारे में बताया। जियो फोन पर इमर्जेंसी कॉल करने पर यह पुलिस और अन्य एजेंसियों को कॉलर की लोकेशन की भी जानकारी देगा। आकाश अंबानी ने इस मौके पर पीएम मोदी के डिजिटल तकनीक के प्रति झुकाव की सराहना की। इस दौरान आकाश अंबानी ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक हिस्सा भी सुनाया।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *