महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लॉन्च किया नया ट्रक ‘फ्यूरियो’

अनिल बेदाग/ मुंबई। महिंद्रा का नया ट्रक फ्यूरियो अधिक लाभ या ट्रक वापस की अभूतपूर्व गारंटी के साथ मुंबई में लॉन्च हुआ किया गया। महिंद्रा फ्यूरियो को कंपनी के स्वामित्व वाले इटेलियन डिजाइन फर्म पिनिनफेरिना ने डिजाइन किया है। फ्यूरियो रेंज के ट्रक के लिए कंपनी ने 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिनिनफेरिना ने महिंद्रा फ्यूरियो के इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स दोनों को डिजाइन किया है। फ्यूरियो रेंज में इस वक्त चार प्रोडक्ट्स हैं और इसमें दो नए प्रोडक्ट्स दिसंबर तक और अगले दो 2019 तक लॉन्च किए जाएंगे। फ्यूरियो को बाज़ार में दाखिल कंपनी ने आईसीवी श्रेणी में प्रवेश किया है। महिंद्रा फ्यूरियो 600 करोड़ रूपये निवेश के साथ-साथ 500 से अधिक महिंद्रा इंजीनियरों और 180 आपूूर्तिकर्ताओं के 4 से अधिक वर्षों के केंद्रित प्रयासों का फल है।

महिंद्रा फ्यूरियो 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ-साथ 500 से अधिक महिंद्रा इंजीनियरों और 180 आपूर्तिकर्ताओं के 4 से अधिक वर्षों के केंद्रित प्रयासों का फल है। यह उल्लेखनीय है कि पहले एमटीबी ने बेहद सफल और लोकप्रिय, ‘माइलेज गॅरंटी’ के साथ अपने हेवी कमर्शियल वाहनों की ब्लाज़ो रेंज पेश की थी, जिसने कुछ ही समय में एमटीबी की बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करने में मदद की।

इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोएंका ने कहा कि अधिक लाभ या ट्रक वापस देने के अभूतपूर्व ग्राहक मूल्य को बढ़ाने वाले प्रस्ताव के साथ आईसीवी ट्रकों की नई फ्यूरियो श्रेणी का शुभारंभ हमारी तरफ से एक अनोखा और अग्रणी वादा है, जो हमारे उद्योग के प्रति वचनबद्धता को और हमारे उत्पाद के प्रति हमारे विश्वास को दर्शाता है। सीवी व्यवसाय में पर्याप्त निवेश का यह एक परिणाम है। आज हम दुनिया के संभवतः पहले और संभवतः एकमात्र सीवी ब्रांड हैं जिसने 3 व्हीलर से लेकर 49 टी ट्रक तक हर एक श्रेणी के उत्पाद बनाए हैं। पिनिनफेरिना से प्रेरित डिजाइन के साथ फ्यूरियो हमारे लिए और शायद उद्योग के लिए भी एक परिवर्तन लेकर आया है। यह सबसे सुरक्षित, सबसे एर्गोनोमिक और आरामदायक केबिन के साथ नए मानदंड निर्माण करेगा।

इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि आईसीवी श्रेणी अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक है जिससे यहां पर नया प्रवेश आसान नहीं होता। हालांकि हमें पूरा विश्वास है कि हम एक अभूतपूर्व ग्राहक मूल्य प्रस्ताव के साथ अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रक एंड बस और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट डिवीजन्स के सीईओ विनोद सहाय ने बताया कि आईसीवी ग्राहकों को आज तक की पूरी न की गई जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा फ्यूरियो आईसीवी को बनाया गया है। भारतीय आईसीवी ग्राहक एक ऐसे ट्रक के लिए तरस रहे हैं, जो अधिक लाभ, कम खर्च, उच्चतम वारंटी, सबसे कम मेंटेनेंस और स्तर की गुणवत्ता, सुरक्षा और आराम के मामले में कोई समझौता नहीं चाहते और यह सब इस ट्रक में है।

फ्यूरियो विभिन्न भार और सडक़ की स्थितियों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ माइलेज, उच्चतम पेलोड, सबसे कम खर्च और बेहतर इंजन पॉवर प्रबंधन के माध्यम से ग्राहकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। फ्यूरियो टिकाऊ सामग्री से बनाया गया है जिससे यह लंबे समय तक चलता है। साथ ही अधिक वज़न ले जाने व अधिक कमाई करने के लिए उच्चतम पेलोड देता है। फ्यूरियो केबिन को भी विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे केबिन के अंदर हवा का प्रवाह बेहतर रहता है और लोअर रेक एंगल सबसे कम केबिन तापमान को सुनिश्चित करता है इसलिए इसकी केबिन अधिक ठंडी रहती है। इस केबिन में यात्रियों के लिए इस श्रेणी के अन्य केबिनों की तुलना में कम से कम 10 प्रतिशत अधिक जगह है जिससे फ्यूरियो की ड्राइविंग करना आनंदमय है जिसे ग्राहकों व ड्राइवरों ने अभी तक इस श्रेणी में अनुभव नहीं किया है।

 


 515 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *