फ्यूज़न के रैंप पर दिखा युक्ता डिजाइनिंग का जलवा

भारत का फैशन सेंस पूरी दुनिया से अलग और अव्वल – रिंकू जैन

मुंबई। मुंबई के लीला होटल (Leela Hotel) में आयोजित क्रिसलिस 2019 में फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में सितारा बनकर उभरी युक्ता डिजाइनर स्टूडियो (Yukta Designer Studio) कि प्रमुख रिंकू जैन (Rinku Jain) ने अपनी कलात्मकता और प्रतिभा का एक बार फिर से जलवा बिखेरा है। एसएनडीटी यूनिवर्सिटी (SNDT University) द्वारा आयोजित फैशन डिजाइनिंग कि छात्रों के थीम पर आधारित डिजाइनों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फैमिना मिस इंडिया की 16 जानी मानी मॉडल्स ने रिंकू जैन के कलेवशन का नायाब नमूना पेश किया और खूब सुर्खियां बटोरी।

रिंकू जैन द्वारा रचित और तैयार किए गए कपड़ों के खूबसूरत कलेवशंस में सजी संवरी मॉडल्स परियों जैसी दिख रही थी। रिंकू जैन के डिजाइन किए गए पारंपरिक और आधुनिक लिबासों के मेल का जादू बिखेरने वाले गााउन में जब मॉडल्स ने रैंप वॉक करना शुरु किया, तो वहां उपस्थित सभी सेलेब्रिटिज चौक गए और उनके कलेक्शन को जमकर सराहा व तालियां बजाकर इस्तकबाल किया।

रिंकू जैन ने गाउन की डिजाइन में सफेद, लाल, पीले, हरे जैसे मूल रंगों का प्रयोग किया था। लेकिन इनमें जो सतरंगी पैचअप जड़ा था, उससे उनकी फैशन प्रतिभा साफ झलक रही थी। मॉडल्स के आभूषणों पर भी विशेष ध्यान दिया गया था। इस थीम पर आधरित शो में रिंकू जैन ने फ्यूजन के नायाब नमूने पेश किए।

कार्यक्रम में एसएनडीटी वूमन्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ शशिकांत वंजारी, प्रिंसिपल डॉ़ सचिन लड्डा, फैमिना मिस इंडिया व फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारों की ड्रेस डिजाइनिंग करने वाले कई दिग्गज फैशन डिजाइनरों के सम्मुख रिंकू जैन ने अपनी क्रिएटिविटी का राज खोला। उन्होंने कहा कि काम के प्रति समर्पण, लगन और परिवार के सहयोग ने मुझे आज इस मुकाम पर पहूंचाया है।

रिंकू जैन ने कहा, मैं हर ववत कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगी रहती हूं और हर छोटी बड़ी चीजों से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करती हूं। मैं अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं, वयोंकि हर बार जरुरत के समय हमें अपने परिवार से मदद मिलती रही है जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं। इस दौरान इंडिया फैशन डिजाइनिंग की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए रिंकू जैन ने कहा कि पश्चिमी परिधानों की तुलना भारतीय सौंदर्य परिधानों से नहीं की जा सकती। हमारे देश के सौंदर्य और फैशन का सेंस पूरी दुनिया से अलग और अव्वल है।




 1,448 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *