स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते मनपा कर्मी

अधिकारी ने शौचालय पर जड़ा ताला

संवाददाता/ मुंबई। मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) की धज्जियां उड़ाने वाले मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों पर सरकार द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? मनपा के (पूर्व) गार्डन विभाग के अधिकारियों को गंदगी फैलाने व जनता के लिए बने शौचालय को बंद करने की छूट है क्या? उद्यान विभाग के अधिकारी प्रदीप जाधव के इस कृत से जनता खुले में शौच व लघु शंका को मजबूर है। मनपा के टेलीफोन शिकायत कक्ष के अलावा लिखित शिकायतों पर भी सुनवाई नहीं होती।

मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व मरोल (Andheri East Marol) स्थित लोकभारती काम्प्लेक्स (Lokbharti Complex) के पास मनपा गार्डन (BMC Garden) में गीले व सूखे कचरों के ढेरों से अब बदबू आने लगी है। इसके अलावा इस परिसर में मच्छरों के आतंक से क्षेत्र की जनता बेहाल है। इस मुद्दे पर सामाजिक संस्था जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय ने कई बार शिकायत की। लेकिन मनपा के (पूर्व) उद्यान विभाग के अधिकारी प्रदीप जाधव पर कोई असर नहीं हुआ। शायद उन्हें मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान से कोई सरोकार नहीं है।

कहीं ऐसा तो नहीं की वो स्वच्छता के नाम पर ढिंढोरा पीट रही सरकार की पोल खोलने के फिराक में हैं। इस गार्डन के अंदर काफी दिनों से पेड़ो की टहनियां, मिट्टी व सूखे पत्तों का अंबार लगा है। इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। इससे पहले भी जाधव ने आधी- अधूरी सफाई करायी थी। ताजा लिखित शिकायत 03 अक्टूबर को दी गई है। दस दिन बीतने के बाद भी विभाग के अधिकारी मौन हैं।

खुले में शौच करने को मजबूर जनता

मनपा द्वारा मरोल के लोकभारती कॉम्प्लेक्स के पास सुंदर व हरित गार्डन बनाया गया है। इस गर्डन में जोगिंग ट्रैक, व्यायाम के संसाधन, बैठने की व्यवस्था और हरे -भरे घास व पेड़ पौधे हैं। यहां स्थानीय लोग मुंबई की भागती दौड़ती जिंदगी के कुछ पल गुजारने के लिए आते हैं। इसके अलावा सुबह शाम टहलने वाले महिला, पुरूष व बच्चे भी स्वच्छ वातावरण का अनंद लेते हैं। जो मनपा कर्मियों को नहीं भाता। गार्डन में आने वालों के लिए मनपा द्वारा मात्र एक शौचालय बनाया गया है।

ताकि, जरूरत पड़े तो शौचालय का उपयोग किया जा सके। लेकिन यहां मनपा के अधिकारियों ने उक्त शौचालय पर अपना निजी ताला जड़ दिया है। ताकि बाहर का कोई भी उक्त शौचालय का इस्तेमाल न कर सके। इस ताले की चाभी ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा रक्षक के पास होती है, उसका कहना है कि यह शौचालय मनपा के अधिकारी या हम इस्तेमाल कर सकते हैं। क्षेत्र की जनता के लिए नहीं है। जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय ने मनपा से अपील किया है की मौजूदा सरकार के स्वच्छता अभियान फंड से इस परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय बनवाए। ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 562 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *