नारकीय जीवन जीने को मजबूर वाशीनाका की जनता

मनपा एम पश्चिम के ठेकेदारों की मनमानी

मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा के ठेकेदारों की मनमानियों के कारण वाशीनाका की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। एक तरफ गटर की सफाई व नुतनीकरण का काम चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ रोड बनाया जा रहा है। जबकि तीसरी ओर कछुए की गति से कल्वर्ट बनाने की शुरूआत हुई है। आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका में काम कर रहे ठेकेदार जनता की सुविधाओं को दर किनार कर अपनी मनमानी चला रहे हैं।
गौरतलब है कि आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका के इस्लामपुरा के सामने करीब एक दशक पूर्व कल्वर्ट बनाने का काम शुरू हुआ था। जिसे ठेकेदार ने आधा बना कर छोड़ दिया था।

अब एक दशक बाद फिर उक्त कल्वर्ट को बनाने का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही वाशीनाका से माहूल तक कहीं 120 फीट चौड़ा तो कहीं 90 फीट चौड़ा रोड बनाने का काम चल रहा है। बता दें कि घनी आबादी और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है। यहां घंटों ट्रैफिक भी जाम होती है। इसके बावजूद मनपा के तीसरे ठेकेदार द्वारा गटर की सफाई और उसे बनाने का शुरू किया गया। मनपा के इस ठेकेदार ने गटर का कचरा निकालकर दुकानों और आने- जाने के रास्ते पर रख दिया है। जो कि खतरनाक बीमारियों का दाता है।

गटर की गंदगी से निकलने वाले बदबू के कारण नागरीकों को बेहद दुशवारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर स्थानीय समाजसेवक स्टीफन नडार ने बताया की करीब चार दिनों से लगातार ठेकेदार को कचरा हटाने के लिए रिक्वेस्ट किया जा रहा है। लेकिन वह सुनता ही नहीं, उन्होंने कहा की गंदगी से डेंगू, मलेरिया आदि होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकाता।

वहीं स्थानीय दुकानदार महबूब बन्ने खान ने कहा की मनपा का ठेकेदार सिर्फ अपनी मनमानी करता है। इस लिहाज से बढ़ती गंदगी और बदबू को देखते हुए मैंने कचरों को फैलाकर उसमें आग लगा दी। ताकि गंदगी और बदबू से बचा जा सके। वहीं एक अन्य दुकानदार एम आर मुगम, शौकत अली आदि ने बताया कि अब तो बड़े गटर के कचरों के साथ साथ छोटे गटर का कचरा भी ठेकेदारों ने रास्ते पर ही रख दिया है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को कहीं आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास तौर से स्कूली बच्चों को बेहद परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

क्योंकि एक तरफ रोड का काम चल रहा है वहीं दूसरी तरफ कल्वर्ट के लिए बड़ा गड्ढा बन गया है। यहां कभी भी हादसा हो सकता है। इस मुद्दे पर समाजसेवक व स्थानीय रहिवासी छाया हमीदानी ने कहा की जबसे कल्वर्ट का काम शुरू हुआ है, लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। जबकि संतोष वाडवणे ने बताया की विकास के नाम पर मनपा के अधिकारी मौन हैं वहीं ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा की मनपा के ठेकेदार द्वारा वाशीनाका स्थित इस्लामपुरा व जयहिंद के गटर का कचरा निकालकर तंग सड़क पर रखने की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मौजूदा समय में यहां तीन ठेकेदारों द्वारा काम किया जा रहा है। इससे यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।

 


 467 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *