ट्रस्ट ने डोनेट किया एक्सरे मशीन

मुश्ताक खान/ मुंबई। द सुमन रमेश तुलसियानी ट्रस्ट (The Ramesh Tulsiani Trust) द्वारा जे जे हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन की नई यूनिट लगाने के लिये 23 लाख का चेक पद्मश्री व महाराष्ट्र के मेडिकल निदेशक डॉ. तात्यासाहेब लहणे को सौंपा गया। ताकि कोविड-19 (COVID-19) से प्रभावित मरीजों की जल्द से जल्द जांच कर इलाज किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. लहणे ने कहा कि जे जे हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन की कमी थी जिसे ट्रस्ट ने पूरा कर दिया। यहां डॉ. लहणे ट्रस्ट के आभार माना।

मिली जानकरी के अनुसार लंबे समय से जे जे हॉस्पिटल (J J Hospital) में एक्सरे मशीन की कमी महसूस की जा रही थी। इस कमी को लोअर परेल स्थित नाना पालकर स्मृती समिति के व्यवस्थापक कृष्णा महाडिक के सहयोग से पूरा किया गया है। इस अवसर पर जे जे हॉस्पिटल के डीन डॉ.मनकेश्वर, ट्रस्ट के मनीष रूपानी, नाना पालकर के कृष्णा महाडीक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

बता दें कि देश सहित पूरी दुनियां कोविड-19 की महामारी का सामना कर रहा है। देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर मुंबई, पुणे व राज्य के अन्य हिस्सों में है। वहीं जे जे हॉस्पिटल में महज एक एक्सरे मशीन होने के कारण कोरोना प्रभावित मरीजों की जांच में अधिक समय लगता था। इसे देखते हुए द सुमन रमेश तुलसियानी ट्रस्ट की ओर से जे जे हॉस्पिटल को डोनेट किया गया है।

 366 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *