चीता यग्नेश शेट्टी ‘दी डुराथन- 2017’ में

मुंबई। बच्चों और माता-पिता के फॅमिली रन ‘दी डुराथन- 2017’ का आयोजन डुरासेल कंपनी, टाइम्स निए और यूनिवर्सल कारपोरेशन लिमिटेड मिलकर 12 नवंबर 2017 को बैंडस्टैंड, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई में किया है। जिसके इवेंट पार्टनर ‘चिता जीत कुन डू’ है। ‘चिता जीत कुन डू’ के चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यग्नेश शेट्टी है।

इस डुराथन मुंबई के लगभग 20 स्कूल जैसे क़ि रयान इंटरनेशनल स्कूल, एस.एम.शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल, जी. एम. शेट्टी इंटरनेशनल स्कूल, मुलजीभार्इ मेहता इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि के बच्चे हिस्सा ले रहे है। जिनको यग्नेश शेट्टी दौड़ने भागने की कला सीखा रहे है और रेस के लिए तैयार कर रहे है। डुरासेल के आइकोनिक सिंबल बन्नी के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रर्म में भी हिस्सा ले रहे है।

इसके बारे में सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यग्नेश शेट्टी कहते है,” इससे लोगो में सुबह चलने, भागने और दौड़ने की भावना पैदा होगी। इससे लोगों की हेल्थ अच्छी होगी। हमलोग मिलकर तरह तरह के कार्यक्रम कर रहे है। जो कि खासकर के बच्चों को काफी पसंद आ रहा है। मैं लोगों से निवेदन करूँगा कि वे इसमें रजिस्ट्रेशन करवाए और ‘दी डुराथन- 2017’ हिस्सा ले।”

 421 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *