मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुंब्रा में मूक प्रदर्शन

मुंब्रा। देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बिरोध में राकांपा विधायक जीतेन्द्र आव्हाड व ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन में नगरसेवक अशरफ पठान के नेतृत्व में मूक मोर्चा निकाल कर निषेध किया गया। जिसमें बारिश के बावजूद लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। झारखंड में भीड़ ने तबरेज अंसारी नामक युवक को तथाकथित चोरी के शक में बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने से उसकी मौत हो गई थी।

भीड़ ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना की देश भर में निंदा हुई थी। मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगरसेवक अशरफ पठान की अगुवाई में शुक्रवार को दारुल फलाह मस्जिद के बाहर नमाज के बाद काली पट्टी बाधकर मूक प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। शहर के अलग-अलग संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल सोसायटी के सदस्य, छात्र और आम लोगों ने इकट्टठे होकर मॉब लिंचिंग के के खिलाफ आवाज बुलंद की।

इस मौके पर अशरफ पठान ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास का नारा दिया था। लेकिन आज कानून हाथ में लेकर विशिष्ट समुदाय पर जानलेवा किये जा रहे हैं। और ऐसा करने वाले राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से तीन तलाक के बारे में बिल लाया है उसी तरह मॉब लीचिंग के खिलाफ भी कठोर कानून लाएं। ताकि घटनाओं पर रोक लग सके। इस विरोध प्रदर्शन में एकार्ड फेडरेशन, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट व नवनीत मित्र मंडल, के सदस्यों के अलावा महेशर शेख, शाकिब दाते, शोएब खान, रफीक शेख आदि मौजूद थे।

 440 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *