मीरा रोड में श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

मीरा रोड। पश्चिमी उपनगर के मीरा रोड में शांति नगर सेक्टर 6 सर्वेश्वर शांति हिंदू मंदिर में पिछले 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सेवा संकल्प फाउंडेशन (रजि.) द्वारा आयोजित इस कथा में भारी संख्या में भागवत प्रेमी भक्तों ने प्रतिदिन कथा का रसपान किया। श्री धाम काशी से आए श्री केशरीनंदन जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न सर्गों और अध्यायों की विवेचना का श्रवण कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

कथा के मुख्य यजमान वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे ने यह जानकारी देते हुई बताया कि 27 अप्रैल तक चली श्रीमद् भागवत कथा में मीरा भायंदर के अलावा मुंबई और ठाणे से प्रतिदिन विशिष्ट उत्तर भारतीय और दूसरे समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्थानीय विधायक नरेन्द्र मेहता, नगरसेवक मनोज दुबे, वरिष्ठ उत्तर भारतीय डॉ. राधेश्याम तिवारी, प्रताप फाउंडेशन के मुखिया विक्रम प्रताप सिंह, पूर्व नगरसेवक रामनारायण दुबे, बैजनाथ मिश्रा, उत्तर भारतीय संघ के मीरा भायंदर प्रमुख एडवोकेट बी. के. सिंह, भवन निर्माता सुरेश सिंह, उद्योगपति सुरेन्द्र उपाध्याय, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राधेश्याम मिश्रा, कवि हृदयेश मयंक, श्रीमती नीला सोंस, राधेश्याम पांडेय, मनमोहन गुप्ता (एमएम मिठाईवाला), मिठाईलाल दुबे (एमजे), वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर द्विवेदी, सीए नागेश दुबे, ओमप्रकाश सिंह, ब्रजेश तिवारी, टी. एन. दुबे, दिनेश सिंह, परहित केंद्र के सचिव विजय चंद चौबे समेत साहित्य, समाज और राजनीति के गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। सातवें और अंतिम दिन कथा के विराम के उपरांत हवन में बड़ी संख्या में लोगों ने आहुति दी।

काशी से पधारे प्रमुख आचार्य आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में हवन में मुख्य रूप से पत्रकार संदीप कुमार झा, विनोद कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, मानिक गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा राकेश दुबे आदि ने हवन किया। इसके बाद भंडारा (महाप्रसाद) आयोजित हुआ, जिसमें 1500 से भी अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

सेवा संकल्प फाउंडेशन के इस आयोजन में संदीप कुमार झा, मानिक गुप्ता, विनोद सिंह, कृपाशंकर जायसवाल, दिनेश कुमार मिश्रा, डॉ. अजय एल. दुबे, जयशंकर तिवारी, प्रतिमा पांडेय, शीला शर्मा, अखिलेश तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, प्रशांत पिंगले, मंगलाप्रसाद उपाध्याय आदि का विशेष योगदान रहा। कथा का संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक आनंद प्रकाश सिंह ने किया। श्रीमद् भागवत का पाठ आचार्य आशुतोष शुक्ला, पंडित रवीन्द्रनाथ पांडेय, प्रेमशंकर तिवारी और रामबली दुबे ने पूरा कराया।

 


 709 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *