एम विभाग के टॉप स्कूलों में श्री सनातन धर्म विद्यालय

मुंबई। वार्ड स्तर के तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी (Science exhibition) में चेंबूर के श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज (Shree Sanatan Dharma Vidyalaya and Junior College Chembur) के शिक्षक एवं छात्रों ने संयुक्त रूप से 26 पुरस्कारों पर कब्जा जमा लिया। इनमें मंतषा अहमद अंसारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए अकेले तीन ट्रॉफी जीती। इस प्रदर्शनी में शिक्षण निरीक्षक बृहन्मुंबई उत्तर विभाग एवं विज्ञान प्रदर्शन समिती एम (पश्चिम) विभाग के कुल 42 स्कूलों ने हिस्सा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के आसीएफ कॉलोनी स्थित जवाहर विद्या भवन (Jawahar Vidya Bhawan, RCF Colony, Chembur) के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शन में श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज (एसएसडीवी) के शिक्षक एवं छात्रों ने बेहतर प्रर्दाशन किया।

वॉर्ड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन में शिक्षण निरीक्षक बृहन्मुंबई उत्तर विभाग एवं विज्ञान प्रदर्शन समिती एम (पश्चिम) विभाग के 42 स्कूलों में एसएसडीवी के प्रतिभागी छात्रों ने 12 पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। वहीं सहशालेय उपक्रमों में विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से 14 पुरस्कार जीते। यानी श्री सनातन धर्म विद्यालय के नाम कुल 26 पुरस्कार हैं। एसएसडीवी के छात्रों एवं शिक्षिकाओं ने एम वॉर्ड पश्चिम में वर्ष 2018-19 के बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि इस वर्ष की बड़ी कामयाबी पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवकुमार कटारिया, सचिव उपदेश कुमार शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता सोनासरिया ने सभी छात्र एवं शिक्षिकाओं को बधाई दी।




 2,054 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *