भारी बारिश के दौरान छज्जा गिरा

बाल-बाल बची महिला

मुंबई। रविवार को भारी बारिश के दौरान क्रिश्चयन विलेज के पॉल परेरा चाल में दो मंजिले मकान का छज्जा पूरी तरह से ध्वस्त हो गाया। इस हादसे में दो लोग बाल -बाल बचे हैं। वार्ड क्रमांक 165 में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय नगरसेवक अशरफ आजमी व समाजसेवक जीतेन्द्र चौधरी, मनपा एल वार्ड के कनीय अभियंता सुमित जोगदंड आदि ने मौके का मुआयना किया। नगरसेवक आजमी के अनुसार उक्त चाल के रहिवासियों को मनपा द्वारा नोटिस जारी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम स्थित क्रिश्चयन विलेज के पॉल परेरा चाल में भारी बारिश के दौरान करीब साढ़े दस बजे दो मंजिले मकान का दानों छज्जा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीद प्रदीप पंढरीनाथ सूर्यवंशी के अनुसार कुछ समय पहले ही वो इस छज्जे के नीचे से गुजरे थे।

उन्होंने बताया की इस चाल में रहने वाली निर्मला शरद कोली नामक महिला उक्त छज्जे के नीचे कपड़ा धोने जा रही थी, तभी दोनों माले का छज्जा अचानक गिर पड़ा। बताया जाता है कि छज्जा गिरने के समय श्रीमती कोली नामक महिला अपने घर से धोने के लिए कपड़े इकट्ठे कर रही थी। छज्जा गिरने की जोरदार आवाज सुनकर महिला बाहर आई तो उसके होश उड़ गए। वह बाल -बाल बची। प्रदीप सूर्यवंशी के अनुसार तल मंजिल और पहले माले का छज्जा काफी पुराना थी।

उन्होंने बताया की यह कमरा चाल के एक सिरे पर होने के कारण अधिकांश लोगों का इसी रास्ते आना जाना रहता है। लेकिन भारी बारिश के कारण इस हादसे के समय यहां कोई नहीं था अन्यथा इसकी चपेट में और लोग भी आ सकते थे। बहरहाल नगरसेवक आजमी ने बताया की अब इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं समाजसेवक जितेंद्र चौधरी प्रभावितों की सहायता में उतरे हैं।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *