सायन अस्पताल की होगी मरम्मत

संवाददाता/ मुंबई। मुंबई मनपा के लोकमान्य तिलक अस्पताल (सायन अस्पताल) की मरम्मत का काम मनपा द्वारा शुरु किया गया है। पिछले 60 वर्षों से मुंबई और मुंबई के बाहर से लाखों मरीजों को सायन अस्पताल अपनी निरंतर सेवा दे रहा है। मनपा प्रशासन ने बड़े पैमाने पर और चरणबद्ध तरीके से अस्पताल की मरम्मत का निर्णय लिया है।

इस निर्णय के तहत 1 अक्टूबर से अस्पताल का मरम्मत कार्य शुरु किया गया है। इसके तहत विभिन्न वार्डों तथा ऑपरेशन थिएटर की मरम्मत की जाएगी। इस मरम्मत की वजह से अस्पताल के अन्य वार्डों तथा नागरी स्वास्थ्य केंद्रों, धारावी (छोटा सायन अस्पताल) और रावली कैंप प्रसूतिगृह (मेटरनिटी होम) में पर्यायी व्यवस्था की गई है। बता दें कि जगह की कमी को देखते हुए शवगृह, ऑपरेशन थिएटर्स और आईसीयू जैसे सभी विभागों में मरीजों के लिए जगह की कमी होने की संभावना रहती है।

सायन अस्पताल की मरम्मत का काम शुरु करने के बाद अन्य अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, मुंबई मनपा के अन्य अस्पतालों अथवा अन्य सरकारी अस्तपालों को मरम्मत को लेकर निर्देश दिया गया है। इस वजह से मरीजों और उनके रिश्तेदारों को होने वाली परेशानियों को लेकर मनपा प्रशासन ने खेद प्रकट किया है।

 459 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *