RSS सेवकों ने उर्दू स्कूल में बनवाया शौचालय

मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (RSS) के सेवकों ने उर्दू स्कूलों में शौचालय बनवाकर अनोखी पहल की है। इसके तहत सेवकों ने सरकारी उर्दू स्कूल व एक निजी उर्दू हाई स्कूल में छात्रों की क्षमता के अनुसार शौचालय बनवाया है। इतना ही नहीं नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन सरकारी उर्दू स्कूल की माहिरा इरशाद खांचे नामक छात्रा ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी, समाजसेवक और स्कूल प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे। शौचालय बनवाने में मुंबई के नाना पालकर स्मृति समिति के कर्ताधर्ता कृष्णा म्हाडिक ने अहम भूमिका निभाई।

कैंसर के मरीजों की हर संभव सहायता करने वाली नाना पालकर स्मृति समिति (Nana Palkar smirti samiti) के सदस्यों द्वारा अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। ताजा वाकया रायगड (Raigad) जिले के तला तालुका स्थित सरकारी उर्दू स्कूल और हाजी ताहीर जलगांवकर उर्दू हाई स्कूल का है। इन दोनों स्कूलों के लिए आरएसएस सेवक रमेश तुलसियानी तथा सुमन तुलसियानी द्वारा संयुक्त रूप से लड़कियों के लिए अलग व लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाया गया है। इन शौचालयों का उद्घाटन माहिरा इरशाद खांचे नामक छात्रा के हाथों किया गया। शौचालयों के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवकों ने भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। समाजसेवी मनीष रुपानी व मुंबई के परेल स्थित नाना पालकर स्मृति समिति के प्रबंधक कृष्णा म्हाडिक ने इस काम में अहम भूमिका निभाई। इस समारोह के प्रमुख अतिथि कृष्णा म्हाडिक के साथ तला नगर पंचायत की उपनगराध्यक्ष सायली खातु, नगरसेवक चंद्रकांत रोडे, विद्यालय समिति के अध्यक्ष इरशाद खाचे, तला तहसीलदार कनशेट्टी, वी़वी़ यादव, गट शिक्षाधिकारी सुरेखा तांबट, मुख्याध्यापक अब्दुल रज्जाक लोखंडे, दाउद खान पठान, इरशाद खांचे, मजर खोपटकर, जावेद कागदी, संजय रिकामे, इमरान इस्माईल बागवान, किशोर पितले, हर्षद खाचे, इरफान खान सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

 420 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *