स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार

विरार। पश्चिम रेलवे की उपनगरीय लोकल ट्रेन व रेल पटरियों पर स्टंटबाजी करने वाले युवक को विरार आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ 144, 145 (बी), 147,156 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रेलवे न्यायालय वसई के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की जेल तथा आर्थिक दंड के रूप में 800 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम व टिकटोक पर स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल हुए थे।

वीडियो में एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर चलती लोकल ट्रेन के पायदान पर स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ के गोरखनाथ मल्ल के निर्देशन में वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश के लिए जवानों की एक टीम गठित की। इस दौरान हेड कांस्टेबल मुकेश त्यागी को इंस्टाग्राम व टिकटोक से स्टंटबाज युवक का मोबाइल नंबर मिला। फोन करने पर उसने अपने को पालघर का होने की बात कही, लेकिन युवक झूठ बोलकर टीम को गुमराह किया गया था।

पालघर से बैरंग लौटी आरपीएफ टीम को वीडियो में नालासोपारा की एक बिल्डिंग की पहचान की गयी। स्टंटबाज के फोटो को भी कुछ लोगों को दिखाया गया, जिससे उसकी पहचान की गयी। आरपीएफ के अनुसार नालासोपारा पूर्व रहमत नगर, मारियम बिल्डिंग के पास फोन कर स्टंटबाज आरोपी को फोन कर घर से बाहर बुलाकर हिरासत में लिया गया।

एएसआई हरिनाथ यादव की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आवेद जावेद खान (20) बताया। आवेद ने आरपीएफ को बताया कि प्रसिद्धि के साथ ही पैसा कमाने के लिए उसने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम व टिकटोक पर स्टंट का वीडियो अपलोड किया था।

 


 652 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *