सेल्फी प्वाइंट बना मुकुंदनगर का तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर मुकुंदनगर में 25 फीट का तिरंगा

मुश्ताक खान/ मुंबई। 71वें गणतंत्र दिवस के महापर्व में पूर्वी उपनगर का सबसे लंबा चौड़ा तिरंगा झंडा वाशीनाका स्थित मुकुंदनगर (Mukund Nagar) में एसीपी श्रीकांत देसाई के हाथों फरहाया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने झंडे को सलामी दी व राष्ट्रीयगान गाए। तिरंगे को सलामी देने वाले सभी को सोसायटी द्वारा नाश्ता कराया गया।

मिली जानकारी के लोकतंत्र के महापर्व में देश प्रेम, एकता और अखंडता का मिसाल कायम करते हुए मुंबई के विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावितों ने पहला गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। 71वें गणतंत्र दिवस के महापर्व में मुकुंदनगर स्थित बिल्डिंग नंबर 25 A और B के निवासियों ने 25 x 8 फीट के भव्य तिरंगे को सलामी दी। बता दें की मुकुंद नगर के 25 फीट का यह तिरंगा सेल्फी पॉइंट बन गया है। यहां आते जाते जिसकी भी नगर राष्ट्रीय ध्वज पर पड़ती है, वह रुक कर सेल्फी लेता है।

बताया जाता है की हाल ही में मुंबई की विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावितों से यह इलाका आबाद हुआ है। मुकुंदनगर की कुल 13 पांच मंजिले इमारतों में 25 A और B स्थित है। झंडा फहराने के बाद एसीपी श्रीकांत देसाई (ACP Shreekant Desai) ने अपने दो टूक भाषण में कहा की इस सोसायटी से अन्य सोसायटियों को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शौकत अली, स्टीफन नाडार, गजा बाबू नरसिंह, मुश्ताक खान, अंजनी कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

 1,574 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *