आरसीएफ पुलिस ने पकड़ा गुटखा तस्कर

मुंबई। हाल ही में आरसीएफ पुलिस ने महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखों से लदी इको मारूती वैन और उसके चालक को पकड़ा है। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब साढ़े तीन लाख का गुटखा भी जब्त किया गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा चालक वैजनाथ रामकुमार जयसवाल (45) वाशीनाका स्थित विष्णुनगर का रहने वाला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी रामचंद्र माने को गुप्त सूचना मिली थी की इको मारूती वैन क्रमांक एम एच 03 सी डी 229 से गुटखों का बड़ा खेप आने वाला है। इसके बाद उन्होंने आरसीएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई से इस सूचना को साझा किया।

इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई, इस टीम में एपीआई शरद जाधव व नूर, गायकवाड, ठाकुर, भोसले और धुरी आदि ने जाल बिछाकर वाशीनाका स्थित एल यू गडकरी मार्ग पर स्थित जलाल शाह कादरी बाबा के दरगाह शरीफ के पास से उपरोक्त नंबर की इको मारूती वेन सहित उसके चालक को पकड़ लिया।

पुलिस ने इको मारूती वैन की तालाशी ली तो उसमें से करीब 3 लाख 26 हजार का गुटखा बरामद किया गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जब्त गुटखा, वाहन और चालक को एफडीआई के हवाले कर दिया। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बता दें कि राज्य सरकार की पाबंदियों के बावजूद गुटखा के तस्कर मुंबई में सक्रिय हैं।

 698 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *